*जितेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ चंडीगढ़*
*मैडम मनदीप संधू जी (ऑस्ट्रेलिया) ने अपना जन्मदिन के यू के एनजीओ चंडीगढ़ के गरीब बच्चों के साथ मनाया*
आज दिन शुक्रवार 13 अगस्त 2021 को मैडम मनदीप संधू (ऑस्ट्रेलिया) जी का जन्मदिन था जो उन्होंने के.यू.के. एनजीओ की चंडीगढ़ शाखा में पढ़ने वाले गरीब बच्चों के साथ मनाया। उन्होंने गरीब बच्चों के लिए केक और कॉपी पेंसिल भी भिजवाया था।जिसे के.यू.के. एनजीओ की चंडीगढ़ शाखा के प्रेसिडेंट जितेंद्र कुमार जी द्वारा आयोजित किया गया और
उन्होंने मैडम मनदीप चंदू जी का धन्यवाद भी किया और उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और लोगों से यह भी अपील की कि ज्यादा से ज्यादा लोग बढ़-चढ़कर इन गरीब बच्चों के साथ अपनी खुशीयां बांटे। बच्चों ने भी केक के लिए मैडम मनदीप संधू जी का धन्यवाद किया और उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी ओर आयोजन का पूरा आनंद भी लिया। इसके तहत के.यू.के. एनजीओ के चंडीगढ़ के सभी सदस्य जिनमें डा. प्रमोद पाठक, एलआईसी ऑफिसर रामशरण हाई कोर्ट के एडवोकेट संदीप जी गहलोत एडवोकेट हाई कोर्ट अमनदीप, एनजीओ मेंबर मैडम राजविंदर कौर, मैडम लवलीन कौर, सोशल वर्कर कमलेश, एनजीओ की टीचर ज्योति और एनजीओ मेंबर चरणजीत कौर शामिल थे।