( मीडिया हाउस ).......
यूपी के जनपद कासगंज मेँ पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे के निर्देशानुसार जनपद के सभी थानों में शराब माफियाओं के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में गुरुवार रात्रि को जनपद कासगंज के थाना अमापुर, सिकन्दरपुर वैश्य, ढोलना, सिढ़पुरा, सोरो गंजडुण्डवारा पुलिस ने कई स्थानों से कुल 13 शातिरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार शातिरों के कब्जे से कुल 805 लीटर कच्ची शराब, 47 क्वाटर देशी शराब, 4.5 किग्रा0 यूरिया व दो भट्टी सहित शराब बनाने के उपकरण बरामद किये गये हैं। पटियाली पुलिस द्वारा शिव मन्दिर के पास आम के बाग में हजारोंलीटर लहन भी नष्ट किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है l
व्यूरो रिपोर्ट - संजय सिंह कासगंज.......