व्यूरो रिपोर्ट - संजय सिंह कासगंज.....
( मीडिया हाउस ).....
जनपद कासगंज के थाना सोरों क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मल्लाहनगर के पास स्थित ए के एस स्कूल के प्रबन्धक सुधीर कुमार सक्सैना पुत्र मुन्नालाल उम्र 52 वर्ष जोकि स्कूल की छत पर बने कमरे में निवास करते थे कि हत्या अज्ञात लोगों द्वारा 24 अगस्त की रात सिर पर कुल्हाड़ी मारकर कर दी गयी थी जिसके सम्बन्ध में थारा सोरों पर मु0अ0सं0 386/21 धारा 302 भादवि पंजीकृत किया गया l
पुलिस अधीक्षक कासगंज रोहन प्रमोद बोत्रे द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेकर क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस, एस ओ जी, सर्विलांस की तीन टीमें गठित की गयी । गठित टीमों द्वारा किये गये निरन्तर प्रयासों, मृतक के मोबाइल नम्बर के अवलोकन एवं अन्य जानकारी से मृतक सुधीर सक्सैना का भतीजा सौरभ सक्सैना पुत्र स्व0 अनिल सक्सैना निवासी शिवपुरी कालौनी थाना कोतवाली नगर जनपद एटा प्रकाश में आया अभि0 को दिनांक 26 अगस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तो उसने अपने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि यह स्कूल मेरी माँ के नाम है मेरा चाचा मृतक सुधीर इसकी देखभाल करता था मेरे द्वारा स्कूल की फीस का हिसाब माँगने पर वह आना कानी एवं गाली गलौच करता था । दिनांक 24 अगस्त को मैं कॉलेज में चौकीदार वीरी सिंह के सामने कालेज में आया तथा मैनें और मेरे चाचा (मृतक) ने एक साथ शराब पी, इसी दौरान पैसे माँगने पर चाचा (मृतक) द्वारा गाली गलौच की जाने लगी । जिससे मैंने पास में पड़ी कुल्हाड़ी से उनकी हत्या कर दी । मुझे भगाने में एवं कहानी को दूसरा रूप देने में चौकीदार वीरी सिंह पुत्र भीमसेन नि0 शाहपुरमाफी थाना सोरों जनपद कासगंज का सहयोग रहा । पुलिस द्वारा दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही हैवघटना में प्रयुक्त आलाकत्ल कुल्हाडी की बरामदगी कर ली गयी है l