( मीडिया हाउस ).........
जनपद कासगंज में पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे के कुशल निर्देशन में जनपद के सभी थानों में शराब माफियाओं के विरूद्ध अभियान चलाये जा रहा है। इसी अभियान के क्रम में जनपद के थाना ढोलना पुलिस ने भूपालगढ़ी गांव से दो शातिर शराब माफियाओं को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से कुल 27 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजने की नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। ढोलना थाना पुलिस की गिरफ्त में आये शराब तस्करों ने अपना नाम मलखान सिंह पुत्र तेजपाल सिंह निवासी भूपालगढ़ी, लेखराज पुत्र गोविंदराम निवासी भूपालगढ़ी थाना ढोलना जनपद कासगंज बताया है।
क्राइम व्यूरो रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज..........