( मीडिया हाउस ).......
जनपद कासगंज में सभी थानों पर अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में दिनांक 22.08.2021 की रात्रि को थाना सोरों पुलिस द्वारा रात्रि गश्त एवं चैकिंग के दौरान एक आरोपी प्रमोद पुत्र राजाराम राजपूत नि0 ग्राम गुडियाई थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज को APEA ब्रिक फील्ड ईट भट्टा नगला झद्दी व खैरपुर जाने वाले तिराहे पर समय करीब 22.45 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी । गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक अवैध देशी तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किये गये । जिसके आधार पर थाना सोरों पर मु0अ0सं0 384/21 धारा 3/25 आयुद्ध अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है ।
व्यूरो रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज...........