अमांपुर में कोरोना काल में वरदान बनी मोहल्ला क्लास। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

अमांपुर में कोरोना काल में वरदान बनी मोहल्ला क्लास।

( मीडिया हाउस )........

जनपद कासगंज के अमांपुर क़स्बा ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना काल में वरदान बनी मोहल्ला क्लास। विकास खण्ड अमांपुर के बनूपुरा और हरथरा गांव में प्राथमिक विद्यालयों की ओर से मोहल्ला क्लास लगाकर बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। बच्चों को घर के पास पढ़ाने के लिए मोहल्ला क्लास संचालित की गई है।

प्राथमिक विद्यालय और उच्च माध्यमिक विद्यालय के निर्देशन में मोहल्ला क्लास लगाकर बच्चों को शिक्षित कर रहे हैं।

विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक, महिला अध्यापक, शिक्षामित्र, सहायक अध्यापक समय से जाकर मोहल्ला क्लास लगाकर बच्चों को पढ़ा रहे हैं। वहीं बच्चे भी शिक्षकों द्वारा दी जा रही शिक्षा का भरपूर आनंद लेते हुए पढ़ते नजर आ रहे हैं। विभिन्न विद्यालय के अध्यापक प्रत्येक मोहल्ले में जाकर क्लास लगा रहे हैं और बच्चों को पढ़ा रहे हैं। शिक्षा विभाग ने यह अभियान इसलिए शुरू किया है वजह कोरोना काल में बच्चे पढ़ाई से वंचित न रहें। महामारी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने मोहल्ला क्लास का नाम दिया। गांव के सार्वजनिक स्थानों पर विद्यालय के अध्यापकों द्वारा मोहल्ला क्लास लगाई जा रही है। शिक्षक माधव वशिष्ट ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार मोहल्ला क्लास का आयोजन किया जा रहा है। शिक्षकों द्वारा उठाये गए इस कदम की हर कोई प्रशंसा करते नहीं थक रहे है। वही बच्चे भी शिक्षकों द्वारा दी जा रही अनोखी तरह से शिक्षा का भरपूर लेते हुए पढ़ते नजर आते है।




रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज...........

Post Top Ad