उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज से खबर जहां बोलेरो गाड़ी से हुए हादसे से टली लोगों की जान
कासगंज से ऋषिकेश में लिव गार्ड की मीटिंग अटेंड करने गए थे 5 लोग जो मीटिंग से बापस आ रहे बोलेरो में सवार लोगों की गाड़ी एक डिवाइडर से टकराकर छतिग्रस्त हो गई। जिसमें खैरपुर गांव के निवासी अवनीश प्रधान सहित 5 लोगों को गम्भीर चोटें आईं हैं।
ये घायल लोग 1 अमांपुर 3 सहावर और 1 अवनीश प्रधान निवासी खैरपुर जनपद कासगंज से हैं। जो कासगंज से ऋषिकेश लिवगार्ड की अर्जेंट मीटिंग थी जिसको अटेंड करने गए थे । मीटिंग समाप्त होते ही ये सभी लोग बोलेरो में बैठकर कासगंज लौटकर आ रहे थे । आते समय मुजफ्फर नगर
वाईपास पर आकर अचानक एक बच्चा गाड़ी के सामने आ गया जिसको बचाने की कोशिश में गाड़ी एक पेड़ से टकराकर डिवाइडर में जा लगी जिससे गाड़ी छतिग्रस्त हो गई जिसमें 5 लोग बुरी तरह घायल हो गए । हादसे की सूचना लोगों ने पुलिस को दी तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस को तत्काल बुलाया जिसमें सभी घायलों को मुजफ्फर नगर जिला अस्पताल भेजा गया।
व्यूरो रिपोर्ट
टाइम टी वी न्यूज कासगंज