फर्रुखाबाद। भारतीय जनता पार्टी से जिलाध्यक्ष श्री रूपेश गुप्ता जी के नेतृत्व में सभी प्रकोष्ठो के संयोजक व संह सयोजक घोषित किये गए । अमन राजपूत को शमसाबाद से संह संयोजक के रूप में घोषित किया गया।
अमन राजपूत जब युवा मित्रों को पता चला कि शमसाबाद से युवा भाजपा ने अमन राजपूत जी को स्वच्छ भारत अभियान प्रकोष्ठ भाजपा का फर्रुखाबाद जिला से संह संयोजक घोषित किया गया तो पूरे शमसाबाद में जलसे का महौल बन गया जैसे ही नाम कि घोषणा हुई तो वो अपने बड़े भाई साहब से कानपुर मिलने चले गए
और फेसबुक व वॉटसएप एवं कॉलिंग व्दारा फेसबुक पर अमन राजपूत छा गए सभी युवा साथी बधाइयाँ देने के लिए अमन राजपूत जी के आवास पहुंचे तब तक अमन राजपूत कानपुर के लिए निकल गए घर पर बधाई देने वाले मित्रों का इकठ्ठा होने लगे। वही दूसरी तरफ लोग अमन राजपूत जिले का संह सयोजक बनाये जाने पर जलने वाले लोगो ने शोसल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने लगे जिस पर अमन राजपूूत ने बताया मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है ।
ब्यूरो रिपोर्ट टाइम टीवी न्यूज़