कासगंज में भी बनेगी फ़िल्म, नए कलाकारों को मिलेगा मौका - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

कासगंज में भी बनेगी फ़िल्म, नए कलाकारों को मिलेगा मौका

  उत्तर प्रदेश – के जनपद कासगंज में एना प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले फ़िल्म बनाने की तैयारी जोरों पर चल रही है। जिसके चलते नए कलाकारों को मौका देने के उद्देश्य से फ़िल्म ऑडीशन का आयोजन किया जा रहा है।




ऑडिशन का आयोजन दिनांक 30 अगस्त से 31 अगस्त तक मीडिया हाउस अशोक नगर कासगंज में किया जा रहा है। और नये कलाकारों लड़के,लड़कियां,पुरुष,महिलाओं को भी आमन्त्रित किया गया है । जो लोग अपने टेलेंट को नई पहचान देना चाहते हैं। वे ऑडिशन में भाग ले सकते हैं।



जो लोग अपनी प्रतिभा को निखारना चाहते हैं और अपनी नई पहचान बनाना चाहते हैं ऐसी प्रतिभाओं को एना प्रोडक्शन ने आमन्त्रित किया है।

जो कलाकार अपने सपने लिए बैठे हैं चाहकर भी अपने सपनों को साकार नहीं कर पाते जबकि ऐसे कलाकारों में वो हुनर हैं चाहे लड़का हो चाहे लड़की ऐसे लोगों एना प्रोडक्शन ने ऑडिशन के लिये आमन्त्रित किया है।



ऐसी प्रतिभाएं ऑडिशन में भाग ले सकती हैं और अपने आपको निखारने का सुनहरा मौका हासिल कर सकती हैं।

Post Top Ad