फर्रुखाबाद। इन दिनों यूपी पुलिस के ऊपर प्यार का परवान चढ़ा हुआ है। यह मामला जनपद फर्रुखाबाद के थाना शमशाबाद में भी देखने को मिला।
अपनी प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी दीवान को प्रेमिका के परिजनों ने पकड़कर शोर मचा दिया। शोर शराबा सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पिटाई शुरु कर दी। मामला मीडिया में आने पर जांच सीओ को दी गई। प्रथम दृष्टि में घटना सही प्रतीक दिखायी दी। जिसके आधार पर दीवान को निलंबित कर दिया गया, लेकिन इस संदर्भ में एसपी की ओर से बयान जारी नहीं किया गया। शमशाबाद थाने में तैनात दीवान का थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी महिला से मित्रता होने के चलते घर अक्सर आना जाना था। इस दौरान मित्रता संंबंधों में बदल गई। बीते शनिवार की रात्रि को प्रेमी दीवाना अपनी प्रेमिका के घर पर मौजूद था। जब इसकी भनक परिजनों को हुई तो शोर मचा दिया। शोर शराबा सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई और दीवान को पकड़कर पिटाई शुरु कर दी। किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकला। मामला थाना उच्चधिकारियों के संज्ञान में आने पर एसपी ने मामले की जांच सीओ कायमगंज को सौंपी। सोमवार को मामले की जांच करने पहुंचे सीओ राजवीर सिंह गौर ने बताया प्रकरण की जांच की जा रही है। फिलहाल महिला के परिजनों द्वारा कोई लिखित शिकायत नहीं की गई। जो भी जांच में तत्व सामने आयेंगे उन्हे अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। वहीं दीवान ने बताया कि मुझे साजिश के तहत आरोप लगाकर फंसाया जा रहा है। देर रात पुलिस विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दीवान को निलंबित कर दिया गया, लेकिन एसपी की ओर से कोई लिखित विज्ञप्ति जारी नहीं की गई थी।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट