*युवक को दर्दनाक गला रेतकर उतारा मौत के घाट* - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

*युवक को दर्दनाक गला रेतकर उतारा मौत के घाट*

 

*जनपद एटा*


     थाना पिलुआ के गांव बमनई उस समय मातम छा गया जब रात में छत पर सो रहे खेमकरन उर्फ पप्पू की किसी अज्ञात बदमाश ने गला काटकर दर्दनाक हत्या को अंजाम दिया।


मिली जानकारी से पता चला कि व्यक्ति रात में सही सलामत घर की छत पर सो रहा था कि रात में ही किसी अज्ञात बदमाश ने गला रेतकर हत्या कर दी। मृतक व्यक्ति के तीन छोटे छोटे बच्चे हैं एक लड़की लगभग 8 साल की दूसरी बेटी 5 साल व एक छोटा लड़का लगभग 3 साल का है।


परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है मृतक की मां फफक फफक कर रोते रोते बोली कि ये छोटे छोटे बच्चों को छोड़कर चला गया अब ये किसके सहारे रहेंगे। जनकारी के बाद कुछ ग्रामीणों का कहना  कि मृतक का छोटा भाई नीचे सो रहा था

और मृतक की पत्नी, दो बच्चे छत पर ही सो रहे थे बाकी के परिवार के सदस्य दूसरे घर पर सो रहे थे वहीं म्रतक की पत्नी ने बताया कि वो रात ढलते लगभग 2 बजे छत से नीचे मोबाइल चार्जिंग पर लगाने आई थी जब वह छत पर लौटकर गई देखा तो उसका पति लहू लुहान पड़ा था। यह देखकर जब पत्नी चिल्लाई तो आस पास के लोग भी जमा हो गए। खेमकरन उर्फ पप्पू को तत्काल जिला चिकित्सालय ले गए जहां उसको मृत घोषित कर पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया।

इस घटना की खबर जब ग्रामप्रधान ने पुलिस को दी तो तत्काल पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मुआइना किया। साथ ही गॉड स्काइड और फोरेंसिक टीम भी घटना स्थल पर पहुंचकर  जांच में जुटी। 


रिपोर्ट - सतेंद्र राजपूत

टाइम टी वी न्यूज एटा

Post Top Ad