सदर विधायक देवेंद्र राजपूत एवं जयंती समारोह समिति का भव्य स्वागत. - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

सदर विधायक देवेंद्र राजपूत एवं जयंती समारोह समिति का भव्य स्वागत.

     1897 प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की  प्रणेता अमर शहीद वीरांगना महारानी अवंती बाई लोधी जयंती के कुशल सफलता पर मोहल्ला जय जय राम सिटी रोड  पर विजय राजपूत की अध्यक्षता में एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया            जिसमें कासगंज नगर में काली नदी के पुल पर अमर शहीद वीरांगना  रानी अवंती बाई लोधी की प्रतिमा एवं पार्क बनवा कर सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत एवं सांसद राजवीर सिंह राजू भैया ने ऐतिहासिक कार्य किया है  समाजसेवियों ने हार्दिक बधाई दी इस अवसर पर नगर के समाजसेवियों ने सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत को प्रतीक चिन्ह देकर शाल ओढ़ाकर तथा फूल मालाओं से स्वागत किया जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष यशवीर सिंह  राजपूत ब्लाक प्रमुख कासगंज महामंत्री अरविंद कुमार अध्यक्ष सहकारी क्रय विक्रय समिति कोषाध्यक्ष विजय किशोर वर्मा को जयंती के कुशल संचालन की सफलता तथा इस ऐतिहासिक कार्य के लिए विजय राजपूत वरिष्ठ समाजसेवी तथा समाज के सभी समाज बंधुओं ने मिलकर प्रतीक चिन्ह देकर शाल ओढ़ाकर वह फूल मालाओं से सम्मानित किया जयंती में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पदाधिकारियों कलाकारों बैंड बाजा तथा झांकियों को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा मिष्ठान वितरण भी किया गया                              इस अवसर पर बोलते हुए विजय राजपूत राष्ट्रीय संगठन सचिव अधिकारी कर्मचारी संघ एवं राष्ट्रीय सचिव राष्ट्रीय लोधी युवा महासभा ने कहा नगर कासगंज में अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई की प्रतिमा की स्थापना करके सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत ने 














ऐतिहासिक कार्य किया है जिसे लोधी समाज ही नहीं बल्कि पूरे नगर की जनता हमेशा उन्हें याद रखेगी ऐसा ऐतिहासिक कार्य अभी तक किसी विधायक द्वारा नहीं किया गया वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी का त्याग और बलिदान किसी जाति विशेष के लिए नहीं था बल्कि राष्ट्रहित में था रानी अवंती बाई हमारे राष्ट्र की धरोहर हैं      ऐसी वीरांगना की  प्रतिमा काली नदी  पुल पर लगवा कर जो सभी जनता का आकर्षण का केंद्र बनी हुई है जो भी उस रोड से गुजरेगा उसे देख कर हर्ष व्यक्त करेगा हमें ऐसे समाजसेवियों विधायक को को कभी बुलाना नहीं चाहिए  


    स्वागत करने वालों में राजवीर सिंह भल्ला सुरेश महेश्वरी उर्फ कल्लू देवेश राजपूत फौजी डॉक्टर खूब सिंह सूरज  सिंह राजपूत  नेत्रपाल सिंह सभासद  जी एस राजपूत रामचंद्र वर्मा धनंजय प्रताप राकेश राजपूत पप्पू राजपूत राजपाल सिंह राहुल राजपूत शैलेंद्र सिंह राजपूत अरविंद कुमार मदन राजपूत रवि राजपूत बबलू राजपूत प्रमोद राजपूत डालचंद मुखिया देवेंद्र राजपूत प्रदीप राजपूत संजीव राजपूत राकेश राजपूत नवाब राजपूत डॉ राजकुमार राजपूत श्रीमती मिथिलेश राणा वेद राम वर्मा मदन राजपूत अरविंद राजपूत विक्रम सिंह राणा डॉ विजेंद्र सिंह सत्यवीर सिंह चोब सिंह विकास राजपूत के अलावा सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष उपस्थित थे

Post Top Ad