आरएसएस ने अमांपुर में मनाया गुरू दक्षिणा कार्यक्रम l । - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

आरएसएस ने अमांपुर में मनाया गुरू दक्षिणा कार्यक्रम l ।

 ( मीडिया हाउस )......

जनपद कासगंज के अमांपुर कस्बा में बुधवार देर रात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा गुरू पूजन कार्यक्रम का आयोजन बैकुंठी देवी राष्ट्रीय शिशु सदन परिसर में हुआ। अध्यक्षता रामप्रकाश गुप्ता ने की। स्वयंसेवकों को गुरू पूजन कार्यक्रम का महत्व अरूण जी ने बताया। कार्यक्रम में काफी संख्या में स्वयंसेवक पहुंचे और भगवा ध्वज को गुरू मानकर समर्पण किया। कोरोना प्रतिबंध के चलते बौद्धिक उद्बोबोधन नही हुआ। कार्यक्रम में विभाग प्रचारक अरूण जी, जिला शारीरिक प्रमुख आदित्य नंदन, गौ सम्बर्धन प्रमुख जागन सिंह, नगर संघ चालक राकेश पाराशर, विस्तारक राहुल जी, डाॅ शिवांशू अग्रवाल, नगर कार्यवाह गौरव गुप्ता, सह नगर कार्यवाह अनुज मित्तल, सांसद प्रतिनिधि डॉ केतसिंह वर्मा, बीजेपी जिला पंचायत सदस्य हरिओम वर्मा, ब्लॉक प्रमुख कृष्णा राजपूत, भाजपा नेता ब्रजेश वर्मा, मंडल उपाध्यक्ष पुष्पेद वर्मा, अवधेश गुप्ता, विजय गुप्ता, योगेन्द्र प्रतिहार, आकाश गुप्ता सर्राफ, रामखिलाड़ी उपाध्याय, डा विजेन्द्र दीक्षित, डा भगवान सिंह वर्मा, मनोज गुप्ता, बहोरी वर्मा, मोहोर सिंह वर्मा, शिव सिंह, राजकुमार वर्मा, तिर्मल वर्मा, मुन्नालाल, घनश्याम बघेल, प्रशान्त, पुष्पेन्द, मनोज कुमार, पंकज वर्मा, आकाश वर्मा, दीपक जोशी आदि मौजूद रहे।



रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज.......

Post Top Ad