( मीडिया हाउस )......
जनपद कासगंज के न्यायालय में आगामी 11 सितंबर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रति जागरूक करने के लिए प्रचार वाहन रवाना किया गया है। न्यायालय परिसर से जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर प्रवार वाहन को रवाना किया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश दिवेश चन्द्र सामंत ने प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर लोगों को जागरूक करने के लिए रवाना किया। उन्होंने बताया कि यह वाहन कासगंज शहर, अमांपुर मोड़, अमांपुर कस्बा, सिढ़पुरा कस्बा, पटियाली तहसील, गंजडुण्डवारा कस्बा, सहावर तहसील, सोरों कस्बा, ढोलना एवं वापस कासगंज, शहर में प्रचार प्रसार करेगा। प्राधिकरण की सचिव नितिशा सिंह ने बताया कि जागरूकता वाहन का मुख्य उद्देश्य आम जनसामान्य को आगामी 11 सितंबर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रति जागरूक करना है। प्रचार प्रसार वाहन के साथ चालक अमित सिन्हा ने जनपद न्यायाधीश को विधिक सेवा के कार्यकलापों एवं योजनाओं से संबंधित पुस्तक प्रदान की। पैनल अधिवक्ता केशव मिश्रा एवं पराविधिक स्वयं सेवक सत्यप्रकाश वर्मा, शीलेन्द्र कुमार निर्धारित रूट पर प्रचार-प्रसार वाहन के साथ रहे।
व्यूरो रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज........