पुलिस लाइन कासगंज में हुआ परेड का आयोजन ll - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

पुलिस लाइन कासगंज में हुआ परेड का आयोजन ll

 ( मीडिया हाउस ).....

जनपद कासगंज में दिनांक 06.08.2021 को  पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री रोहन प्रमोद बोत्रे द्वारा पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउण्ड में शुक्रवार की परेड के दौरान सलामी के उपरान्त परेड का निरीक्षण कर उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों को पुलिस विभाग में ड्यूटी के दौरान ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और जनता के प्रति सदव्यवहार बनाये रखने के निर्देश दिये गये, साथ ही पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा परेड के दौरान आधुनिक वेपन्स (हथियारों) के संचालन अथवा रखरखाव के बारे में भी जानकारी दी गयी। आगामी त्यौहारों मोहर्रम एवं रक्षा बंधन के दृष्टिगत परेड में उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों को जनपद में प्रयोग में लाये जा रहे आधुनिक वेपन्स (हथियारों) के संचालन अथवा रखरखाव के बारे में जानकारी दी गयी।

        परेड के उपरान्त पुलिस लाइन स्थित चिकित्सालय, परिवहन शाखा, क्वार्टर गार्ड, बैरिकों, भोजनालय, बारबर शाॅप आदि का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान कुछ जगह खामियां मिलने पर प्रतिसार निरीक्षक को उनके शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया साथ ही भोजनालय आदि में बेहतर साफ-सफाई मिलने पर संबधित कर्मियों की सराहना की गयी। उक्त मौके पर प्रतिसार निरीक्षक मोहम्मद हकीमुद्दीन व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा पुलिसकर्मियों को बेहतर टर्न आउट रखने, साफ सुथरी वर्दी धारण करने, ईमानदारी, अनुशासनात्मक, कर्तव्यपरायणता से ड्यूटी करने हेतु निर्देश किये गए ।




रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज.......

Post Top Ad