( मीडिया हाउस )........
जनपद कासगंज में कोरोना की दूसरी डोज़ लगवाने के लिए उत्साहित लोगों के लिए अब उन्हें लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी। शनिवार का दिन सिर्फ दूसरी डोज़ वालों के लिए निर्धारित कर दिया गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार ने गुरुवार को बताया कि जनपद में 14 अगस्त से शनिवार के दिन दूसरी डोज़ डोज़ लगाई जाएगी, शनिवार को दूसरी डोज़ के अलावा नियमितटीकाकरण पर जोर दिया जायेगा,
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ अंजुश सिंह ने बताया कि 14 अगस्त से तीन नए पॉइंट के साथ टीकाकरण किया जाना है, 14अगस्त से शनिवार को कोरोना टीका की दूसरी डोज़ के लिए बूथ लगाया जाएगा, और साथ ही नियमितटीकाकरण पर जोर दिया जायेगा |
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने कहा कि समाज कल्याण विभाग के सहयोग से उनके कार्यालय में टीकाकरण किया जायेगा जिसमें भिखारियों, निराश्रितों, इधर उधर घूमने वाले व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा सूची समाज कल्याण विभाग को उपलब्ध करा दी जाएगी तथा उनके द्वारा ही इन लोगों को जिला प्रशासन के मदद से टीकाकरण हेतु इकट्ठा किया जाएगा |
उन्होंने बताया जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में वैक्सीनेशन केंद्र बनाकर सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय महाविद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का टीकाकरण फिर रोता पूर्वक संपन्न कराया जाएगा इन केंद्रों को दिनांक 11 अगस्त 2021 तक प्रत्येक दशा में प्रारंभ कर दिया जाएगा |
रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज.......