चलो जनता के द्वार अभियान के तहत महिला कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न ll - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

चलो जनता के द्वार अभियान के तहत महिला कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न ll

 ( मीडिया हाउस )......

जनपद कासगंज में आज हम होगें कामयाब मिशन 2022 चलो जनता के द्वार अभियान के तहत महिला कांग्रेस कमेटी की बैठक अमापुर विधानसभा के सहावर विकासखंड के गांव नगला भवानी में बैठक सम्पन्न हुई, इस दौरान ग्रामीणों के समक्ष अपनी बात को रखते हुए जिला अध्यक्ष दिव्या शर्मा ने कहाँ, टूटे सपने बड़बोली बातें  वादे ध्वस्त मोदी मस्त यही है इस केंद्र की मोदी सरकार की सात साल की उपलब्धि झूठा कुशासन सूट बूत की सरकार ज़मीनी लूट की सरकार जुमलों की भरमार सामाजिक योजनाओं पर डाका और उद्योग जगत का पूरा साथ खुद का विकास यही आईना दिखती है मोदी सरकार उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा जिस सरकार में उद्योग ठप्प हो गए हो व्यापार ठंडा हो गया हो और देश में आर्थिक इमरजेंसी जैसे हालात उत्पन्न हो गए हो देश में जहाँ पहली बार संविधानिक संस्थाओं के अस्तित्व के साथ खिलवाड़ किया गया हो जहाँ अन्नदाता पर लाठियां बरसाई गयी हो और हद तो तब हो गई जब लोकतंत्र के चौथे प्रहरी मीडिया जगत को भी इस तानाशाह सरकार ने नहीं बख्शा एक थे अंग्रेज जिन्होंने बाहर से आकर डाका डाला लेकिन यहाँ तो देश के जुमलेबाजी देश को लूटने पर आमादा है इस दौरान अन्य लोगों में पुष्पा देवी, बीना देवी, कंठश्री, पूजा देवी, श्रीदेवी, मीरा श्री, कुमारी प्रीति, कुमारी कांता, राजीव यादव, नरेंद्र यादव, श्री राम नरेश सिंघ, सुनील कुमार यादव, मिमेंदर यादव, धर्मवीर यादव, रावेंद्र कुमार यादव, डॉo सुबोध कुमार, रामकिशोर यादव, सनेत कुमार, जितेंद्र कुमार, नेनेम सिंघ यादव, अशोक यादव, अनिल यादव, हेम सिंघ यादव, राकेश यादव, राजेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।

                                     




रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज........

Post Top Ad