उत्साह पूर्वक मनाया गया, अन्न महोत्सव ll - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

उत्साह पूर्वक मनाया गया, अन्न महोत्सव ll

 ( मीडिया हाउस ).......

जनपद कासगंज में आज प्रदेश सरकार के आहवान पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की 591 उचित दर दुकानों पर जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में खाद्यान्न वितरित किया गया l 

विकास खण्ड सोरों के गाँव कैन्डी में लाभार्थियों को निशुल्क राशन वितरण किया गया! जहाँ मण्डलायुक्त अलीगढ़ मंडल गौरव दयाल तथा जन प्रतिनिधि के रूप में बृज क्षेत्र के अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी की उपस्थिति में प्रत्येक कार्रड धारक के प्रत्येक सदस्य को ०2 किलो चावल तथा ०3 किलो गेहूं विशेष बैग में ब्रोशर और मुख्यमंत्री के पत्र के साथ दिया गया! 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ब्रज प्रान्त अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीब हित की सरकार है जिसने गरीबों का ऋण माफ़ किया, फ्री गैस और विद्युत कनैक्शन दिये, उनकी पुत्रियों का विवाह कराया तथा गुन्डा, माफिया राज समाप्त किया जा रहा है तथा सरकार द्वारा गरीब हित के अनेकों कार्य किये जा रहे हैं! 

कार्य क्रम की अध्यक्षता करते हुए मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप समाज के निरधन व्यक्तियो को करौना काल में राहत पहुचाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू की गई है जिसका लाभ हर पात्र तक पहुचना चाहिए l 

इस अवसर पर उचित दर दुकानों पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अन्न महोत्सव का आयोजन किया गया, साथ ही प्रधानमंत्री मंत्री द्वारा लाभार्थियों से वरचुअल संवाद स्थापित किया गया जिसे दूर दर्शन के माध्यम से प्रसारित किया गया! 

इस अवसर पर जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह, पुलिस अधीक्षक बोत्रे रोहन प्रमोद, अपर जिलाधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, उपजिलाधिकारी ललित कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी कमल नयन तथा खण्ड विकास अधिकारी सोरों ऋतु सिरोही उपस्थित रहीं!



 रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज....




Post Top Ad