शिशु को दस्त हों तो पिलाएं ओआरएस का घोल ll - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

शिशु को दस्त हों तो पिलाएं ओआरएस का घोल ll

 ( मीडिया हाउस )......

जनपद फिरोजाबाद में बच्चे को अगर दस्त हो जाएं तो उसका बेहतर उपचार ओआरएस का घोल और जिंक की गोली है । यह दोनों दवाएं आशा कार्यकर्ता, एएनएम और निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर निः शुल्क प्राप्त की जा सकती है। यह बातें दस्त नियंत्रण पखवाड़े में लोगों को जागरुक करने के लिए बताई जा रही हैं। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीता कुलश्रेष्ठ ने बताया कि जनपद में शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए जनपद में 2 से 15 अगस्त तक दस्त नियंत्रण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसमें लोगों को दस्त नियंत्रण करने को लेकर जागरुक किया जा रहा है। उन्हें बताया जा रहा है कि शिशु को दस्त हो जाएं तो इसमें लापरवाही न करें, बल्कि नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र् पर जाकर मुफ्त ओआरएस का घोल लें और बच्चे को पिलाकर उसके दस्त नियंत्रित करें।

सीएमओ ने बताया कि बच्चे को अगर दस्त की समस्या है तो उसका बेहतर उपचार ओआरएस का घोल और जिंक की गोली है । यह दोनों दवाएं आशा कार्यकर्ता, एएनएम और निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर निः शुल्क उपलब्ध हैं । आशा कार्यकर्ता से संपर्क कर यह दवाएं प्राप्त की जा सकती हैं । ऐसे में अगर बच्चे को दस्तक की दिक्कत है तो ओरआरएस व जिंक से असरदार इलाज करें । 

जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक रवि कुमार ने बताया कि ओआरएस के पैकेट का को एक लीटर पानी में घोल बनाना चाहिए । बच्चे को दस्त शुरू होते ही प्रत्येक दस्त  के बाद यह घोल पिलाना चाहिए। इसके अलावा जिंक की गोली एक चम्मच पीने के पानी या मां के दूध के साथ 14 दिनों तक देनी है । यह भी ध्यान रखना है कि दस्त के दौरान मां का दूध और ऊपरी आहार (पूरक आहार) बंद नहीं करना है । बच्चों का खाना पकाने, खिलाने एवं मल साफ करने के बाद हाथों को सुमन-के विधि से साबुन पानी से अवश्य धोएं व बच्चों के मल की तुरंत सफाई करें।


ऐसे दें ओआरएस और जिंक की गोली


दो माह से कम आयु के बच्चे को पांच चम्मच ओरआरएस घोल प्रत्येक दस्त  के बाद ।

दो माह से दो वर्ष तक के बच्चे को एक चौथाई से आधा कप ओरआरएस घोल प्रत्येक दस्त के बाद ।

दो से पांच वर्ष तक के बच्चे को आधा कप से एक कप ओआरएस घोल प्रत्येक दस्त  के बाद



जिंक की गोली दस्त की अवधि और तीव्रता दोनों को कम करती है ।

यह गोली तीन महीने तक दस्त से सुरक्षित रखती है ।

यह लंबे समय तक शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है ।

दो से छह माह तक के बच्चों को जिंक की आधी गोली पानी या मां के दूध के घोल में दें ।

छह माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को जिंक की एक गोली देनी है ।

Post Top Ad