रजिस्टरों के रखरखाव, माल निस्तारण, एवं लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण हेतु दिए निर्देश ll - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

रजिस्टरों के रखरखाव, माल निस्तारण, एवं लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण हेतु दिए निर्देश ll

 ( मीडिया हाउस )..........

जनपद कासगंज के पुलिस अधीक्षक कासगंज रोहन प्रमोद बोत्रे द्वारा देर शाम थाना अमांपुर का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाने के कर्मचारियों को रजिस्टरों के बेहतर रख रखाव करने, थाना परिसर में साफ सफाई रखने, थाने के मालखाने में मौजूद माल के निस्तारण हेतु नियमानुसार कार्यवाही करने, थाने पर खड़े माल मुकद्दमाती वाहनों को तरीके से खड़ा कर उन पर अपराध संख्या अंकित करने हेतु निर्देशित किया गया । इसके अतिरिक्त थाने पर पेंडिंग विवेचनाओं के गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया ।





रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज...........

Post Top Ad