संघ ने बाछमई और जाटऊ में मनाया गुरू दक्षिणा उत्सव ll - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

संघ ने बाछमई और जाटऊ में मनाया गुरू दक्षिणा उत्सव ll

 ( मीडिया हाउस ).......

जनपद कासगंज में अमांपुर विकास खण्ड के बाछमई व जाटऊ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में गुरू पूजन उत्सव के रूप में मनाया गया। आयोजित कार्यक्रम में स्वयंसेवक संघ ने भारत माता संघ संस्थापक डाॅ हेडगेवार, गुरू गोलवरकर के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर पवित्र भगवा ध्वज को प्रणाम कर गुरू दक्षिणा की। कार्यक्रम में विभाग प्रचारक अरूण जी ने कहा कि संघ देश और समाज के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करता है। जिला शरीरिक प्रमुख आदित्य नंदन ने कहा कि स्वयंसेवक बिना किसी उपेक्षा के संघ कार्य में सहयोग करते है। संघ भगवा ध्वज को ही परम पुज्य गुरू मानकर कार्य करता है और इनकी पूजा करता है। संघ विस्तारक राहुल जी ने कहा कि भगबा ध्वज त्याग और समर्पण भाव का प्रतीक है तथा सभी स्वयं सेवकों के लिए प्रेरणा श्रोत है। इस मौके पर भाजपा नेता केतसिंह वर्मा, भाजपा जिला पंचायत सदस्य हरिओम वर्मा, महामंत्री संजय सोलंकी, बिजेश वर्मा, प्रधान अनिल सोलंकी, मंडल अध्यक्ष रूद्रप्रताप सिंह, प्रधान रूपकिशोर वर्मा, शिवप्रताप सिंह, तिर्मल वर्मा, मनोज कुमार, पंकज वर्मा, राजकुमार, पुष्पेन्द, प्रशान्त आदि स्वयंसेवक मौजूद रहे।




रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज..........

Post Top Ad