( मीडिया हाउस )......
जनपद कासगंज में आज भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारियों ने एसडीएम पटियाली का घेराव किया किसानों की समस्याओं को लेकर मौजी राम थाना सुनगढ़ी जिनके लिपस्टिक के पेड़ 20 वर्ष से उनके खेत की मेड पर खड़े हैं लेखपाल रंजीत कुमार और ग्राम प्रधान मिलकर किसान के पेड़ दबंगई के बल पर कटवाने का प्रयास कर रहे थे जिसकी सूचना भारतीय किसान यूनियन भानू के पदाधिकारियों को मिली जिस पर 23 जुलाई को एक ज्ञापन पटियाली एसडीएम को दिया था लेकिन लेखपाल के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय सचिव अरुण चौहान के नेतृत्व में पटियाली का तहसील का घेराव किया मौके पर पटियाली सीओ पटियाली कोतवाल साहब एसडीएम साहब ने लिखित में आश्वासन दिया है टीम गठित कर मौजी राम के पेड़ कटवाया जाएगा राष्ट्रीय संगठन सचिव कहां है जब तक दुखी किसान रहेगा तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा जिला अध्यक्ष बृजेश चौहान ने कहा है अधिकारियों द्वारा किसानों को सताया जा रहा है और फर्जी झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं इसके खिलाफ जल्दी कासगंज में संघर्ष होगा मौजूद रहे पदाधिकारी प्रदेश संगठन मंत्री बदन सिंह यादव प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण शर्मा प्रदेश सचिव सोनी वशिष्ट अलीगढ़ मंडल अध्यक्ष सुशील कश्यप प्रदेश महासचिव नत्थू सिंह यादव ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष अकरम भाई रघुवर दयाल गोविंदा विकास गोला जी एवं सैकड़ों किसान मौजूद रहे l
क्राइम व्यूरो रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज...........