आज मनेगा खुशहाल परिवार दिवस, दंपत्तियों की होगी काउंसलिंग ll - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

आज मनेगा खुशहाल परिवार दिवस, दंपत्तियों की होगी काउंसलिंग ll

( मीडिया हाउस )......

जनपद फिरोजाबाद मेँ आम लोगों को परिवार नियोजन के साधनों के लिए प्रेरित करने के लिए शहर से लेकर ग्रामीण स्तर की स्वास्थ्य इकाईयों पर खुशहाल परिवार दिवस मनाया जाएगा। स्वास्थ्य केंद्रों पर खुशहाल परिवार दिवस पर लक्षित दंपति को बुलाकर परिवार नियोजित रखने के लिए प्रेरित किया जाएगा। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.नीता कुलश्रेष्ठ ने बताया कि शनिवार को खुशहाल परिवार दिवस के मौके पर लक्षित दंपति को बच्चों के बीच अंतराल रखने का सुझाव दिया जाएगा । खुशहाल परिवार दिवस के अवसर पर दंपति को परिवार नियोजन के साधन उपलब्ध कराने के साथ उनकी जरूरत पर काउंसलिग की जाएगी। आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लक्षित समूह की महिलाओं की काउंसलिग करेगी। उन्होंने सभी से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने का आह्वान किया। सीएमओ ने शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में भी परिवार नियोजन सेवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका बताई। 

-------------

परिवार नियोजन के साधनों की जानकारी दी

परिवार नियोजन के नोडल अधिकारी डॉ. केके गुप्ता बताया कि खुशहाल परिवार दिवस पर परिवार नियोजन के बास्केट ऑफ च्वाइस, स्थायी व अस्थायी साधनों की जानकारी दी जाएगी। आशाओं को अंतरा, आईयूसीडी, पीपीआईयूसीडी का लक्ष्य भी सौंप दिया गया। जिसे खुशहाल परिवार दिवस के दिन समस्त एएनएम एवं आशाओं को पूर्ण करना है ।मिशन शक्ति के फेज-3 का आगाज भी होगा। खुशहाल परिवार दिवस पर मिशन शक्ति के बैनर लगेंगे।

-------------



लक्ष्य दंपत्तियों को साधन व परामर्श देंगे

-केंद्रों पर बास्केट ऑफ चॉइस उपलब्ध कराए जाने व उसके द्वारा लक्ष्य दंपत्तियों को परिवार नियोजन के सभी साधनों पर परामर्श दिया जाएगा। खुशहाल परिवार दिवस पर परिवार नियोजन की सेवा एवं परामर्श के लिए अलग काउंसलिंग काउंटर लगेगा। जिसमें परिवार नियोजन काउंसलिंग हेतु सामग्री शिक्षित सेवा प्रदाता उपलब्ध रहेंगे। आशा के माध्यम से महिला एवं पुरुष नसबंदी के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन होंगे।


व्यूरो रिपोर्ट - टाइम टीवी न्यूज़ फिरोजाबाद......

Post Top Ad