( मीडिया हाउस )......
जनपद आगरा मेँ 11 से 31 जुलाई तक चले जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े में पुरुष नसबंदी की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। इस बार प्रदेश में महिला नसबंदी में आठवां और पुरुष नसबंदी में आगरा जिला यूपी में छठे स्थान पर है। स्वास्थ्य विभाग के प्रचार-प्रसार के चलते पुरुष भी नसबंदी कराने के लिए आगे आना शुरू हो गए हैं।
जनसाधारण को सीमित परिवार के बारे में जागरूक बनाने के साथ ही परिवार नियोजन कार्यक्रम को गति प्रदान करने के उद्देश्य से विश्व जनसंख्या दिवस पखवाड़े 2021 का आयोजन किया था। आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी, सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी थीम पर 27 जून से 10 जुलाई तक दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा मनाया गया । इसमें दंपत्ति से संपर्क कर परिवार नियोजन के साधनों को उपलब्ध कराकर सीमित परिवार के लिए जागरूक किया। उसके बाद 11 जुलाई से 31 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का आयोजन हुआ। इसमें पुरुषों को नसबंदी के साधन चुनाव करने पर जोर दिया। आगरा के पुरुष नसबंदी कराने के लिए आगे आए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.अरूण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पखवाड़े के प्रदेश से जारी आंकड़ों में महिला नसबंदी में जहां जिला आठवें नंबर पर है। वहीं पुरुष नसबंदी में छठे पायदान पर हैं। आईयूसीडी में नवें, पीपीआईयूसीडी व पीएआईयूसीडी में छठे, अंतरा में 30 वें पायदान पर हैं ।
------------
लाभार्थी को मिलते हैं दो हजार रुपये....
=परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा.विनय कुमार ने बताया कि महिला नसबंदी कराने पर लाभार्थी को दो हजार रुपये व आशा को 300 रुपये दिए जाते हैं। इसके अलावा पुरुष नसबंदी कराने पर लाभार्थी को तीन हजार रुपये की धनराशि दी जाती हैं । प्रत्येक पुरुष नसबंदी पर प्रेरक, आशा, एएनएम और आंगनबाड़ी को 400 रुपये दिए जाते हैं । अहम बात यह है कि पुरुष नसबंदी के लिए विवाहित होना, दंपत्ति के पास कम से कम एक बच्चा होना चाहिए। बच्चे की उम्र एक वर्ष से अधिक हो। पति या पत्नी में किसी एक की ही नसबंदी होती है ।
उन्होंने बताया कि पखवाड़े के दौरान उत्तर प्रदेश टेक्निकल सपोर्ट यूनिट (यूपीटीएसयू) के डीएफपीएस और पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल (पीएसआई) का विशेष सहयोग रहा ।
------------
इन बातों का रखें ध्यान.....
-पुरुष की नसबंदी कराने वाले व्यक्ति को कुछ सावधानी बरतने की जरूरत है। यौन संक्रमण या अन्य बीमारी होने पर नसबंदी नहीं कराना चाहिए। नसबंदी के कुछदेर के बाद जननांगों में सूजन, तीन दिन के भीतर बुखार, घाव के पास दर्द, जलन, मवाद या खून आने पर लापरवाही बिल्कुल नहीं बरतें। डाक्टर से संपर्क करें। पुरुष को नसबंदी होने के बाद भी परिवार नियोजन के साधनों का प्रयोग नहीं छोड़ना चाहिए। उन्हें कंडोम का प्रयोग करना चाहिए। जब तक शुक्राणु पूरे प्रजनन तंत्र से खत्म न हो जाए।
व्यूरो रिपोर्ट टाइम टीवी न्यूज़.........