( मीडिया हाउस )........
जनपद कासगंज में हक की बात-जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को जनपद में जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश जी की अध्यक्षता में पूर्वाहन 11बजे से दोपहर 1 बजे तक सफलतापूर्वक आयोजित हुआ। इसमें महिलाओं एवं बालिकाओं ने ऑफलाइन एवं फ़ोन कॉल के माध्यम से प्रतिभाग किया।8 प्रतिभागियों द्वारा जिलाधिकारी महोदय एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी से प्रश्न भी पूछे गए।जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी प्रश्न एवं शिकायतों का तत्काल निराकरण/निस्तारण किया गया।जिलाधिकारी महोदय पूरे समय कार्यक्रम में उपस्थित रहे तथा प्रत्येक प्रश्न का उत्तर दिया।
शशि प्रभा ग्राम बहोरा पटियाली पति पत्नी के बीच विवाद विवाह का मामला कोर्ट में लंबित कार्य भाई जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय में अपेक्षित
एकता कॉर्नियाज रही है कासगंज पति की मृत्यु हो गई है रब्बा घर से निकाल दिया मामला कोर्ट में लंबित कार्यवही जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय अपेक्षित
सुमन यादव के खितौली गंजडुंडवारा द्वारा कोविड-19 के कारण पापा की नौकरी छूट गई है जिसकी वजह से यह पैसे नाथूराम सुशीला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में गंदगी के द्वारा नहीं जा रही है कक्षा 11 पढ़ाई खराब हो रही है कार्यवाही जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय के स्तर से अपेक्षित
कुमारी खुशी गुप्ता मोहल्ला हाजी गंजडुंडवारा पापा बाहर रहते हैं आर्थिक परेशानी है कक्षा 9 में नाथूराम सुशीला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गंजडुंडवारा अरे भाई जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय के स्तर से अपेक्षित
श्रीमती सुषमा कालरा सपना मेहंदी कल के पीछे बस्ती गली वार्ड नंबर 17 कासगंज निराश्रित महिला है फिर अंग फिंगरप्रिंट ना आने के कारण राशन कार्ड बंद हो गया है राशन नहीं मिल पा रहा है कार्यवाही जिला पूर्ति अधिकारी से अपेक्षित
कुमारी बेबी अंजुम ग्राम गणेशपुर गंजडुंडवारा स्कूल की ट्रांसफर सर्टिफिकेट पीसी योग आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ में अंतर होने के कारण एम आर शेरवानी हायर सेकेंडरी स्कूल गंजडुंडवारा में कक्षा 9 में एडमिशन नहीं हो पा रहा है मरवाही जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय के स्तर से अपेक्षित
श्रीमती ललिता देवी सक्सेना मोहल्ला लवकुशनगर शिकायतकर्ता के पड़ोसी श्री रमेश बघेल ने नारी बंद कर दिया जिसकी वजह से पीड़िता के घर में तथा आसपास गंदा पानी मटा है जिसकी शिकायत नगर पालिका में की गई कोई सुनवाई नहीं हुई जिसकी वजह से परेशानी हो रही है अधिशासी अधिकारी नगर पालिका कासगंज कार्रवाई अपेक्षित
श्रीमती गुड़िया देवी मोहल्ला सर्राफा पटियाली पति की मृत्यु प्रांत निराश्रित महिला पेंशन ना आने की शिकायत की गई जिसकी जांच जिला प्रिवेशन कार्य करने से पेंशन पटल प्रभारी से कराई गई पेंशन स्वीकृत है इस संबंध में पीड़िता को अवगत करा दिया गया शिकायत कार्यकर्ता की पेंशन स्वीकृत है जिसे अवगत करा दिया गया l
रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज........