( मीडिया हाउस ).......
जनपद कासगंज के अमांपुर कस्बा में मंगलवार की रात को सिड़पुरा रोड पर स्थित यासीन सैफी वेल्डिंग और समशाद गल्ले व साईकिल की दुकान को चोरों ने निशाना बनाया। व्यापारी यासीन सैफी पुत्र अली मुहम्मद निवासी राजेंद्र नगर की सिड़पुरा रोड पर दुकान के पीछे शटर का ताला तोड़कर चोर दुकान में घुस गए उसमें रखी वेल्डिंग मशीन, ऑक्सीजन गैस सिलेंडर, एलपीजी गैस सिलेंडर, ग्राइंडर मशीन, जरनेटर का डाइनेमो, कटर, मोटर, होल्डर, बैटरी के अलावा गुल्लक में रखे 250 रूपये की नगदी पार कर दी। सामान की कीमत 1 लाख रुपये है। यासीन को चोरी की जानकारी बुधवार को दुकान खोलने पर हुई। व्यापारी यासीन सैफी ने बताया कि मंगलवार रात को कम खत्म होने पर वह दुकान पर ताला लगाकर अपने घर राजेंद्र नगर आ गए। उनके जाने के बाद चोरों ने घटना को अंजाम दिया। दुकान के अंदर शटर उठा हुआ और सामान बिखरा पड़ा देख उसके होश उड़ गए। चंद मिनट में ये बात कस्बा के चारों तरफ फैल गई। दुकान के बाहर लोगों की भीड़ लग गई। वेल्डिंग व्यापारी ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वही कस्बा के सिड़पुरा रोड पर मोटेबाबा के पास स्थित गल्ले और साईकिल की दुकान को चोरों ने निशाना बनाया। व्यापारी शमशाद अहमद पुत्र गुलशेर खां निवासी किदवई नगर की दुकान की दीवार में नकब लगाकर चोर घुस गए उसमे रखा 200 कुन्तल गेंहू, 10 कुन्तल लहा, कम्प्यूटर काटा और 30 हजार रुपये की नगदी चोरी कर ले गए। पीड़ित व्यापारी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज........