( मीडिया हाउस ).......
जनपद कासगंज के सिढ़पुरा विकासखंड में गरीब कल्याण अन्न वितरण योजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन हुआ।जिसमें वि0ख0 के समस्त राशन डीलरों द्वारा प्रधान मंत्री निःशुल्क गरीब कल्याण अन्न वितरण योजना के तहत पात्र कार्डधारकों को राशन वितरण किया गया।अन्न वितरण के लिए खण्ड विकास अधिकारी सिढ़पुरा अजीत कुमार सहित राजस्व विभाग सहित कई टीमें लगाई गई वहीँ भाजपा द्वारा बरिष्ठ नेताओ को जिम्मेदारी सौपी गई कि सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र में अपनी मौजूदगी में राशन वितरण कराये इसी क्रम में भाजपा के बरिष्ठ भाजपा नेता श्याम सुन्दर गुप्ता ने वि0ख0 सिढ़पुरा के ग्राम भुजपुरा,भीकपुर,गंगसारा ,किलौनी,सहित क़स्बा स्थित राशन वितरक सुबोध गुप्ता,देवेश गुप्ता,संजय वर्मा के यहाँ पहुँच कर राशन वितरण कराया।राशन के साथ लाभार्थियों को थैला भी दिया गया थैला सहित राशन पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे।कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष सुनील गुप्ता,प्रवीण वर्मा ,मनोज सोलंकी ,सुनील बघेल,अमित गुप्ता,मुकेश शाक्य,सुरेश भारती सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज..........