( मीडिया हाउस ).......
जनपद आगरा में मिशन शक्ति अभियान - 3.0 के तहत जनपद आगरा के वन स्टॉप सेंटर में वृहस्पतिवार को स्वावलंबन कैंप आयोजित किया गया और जिला चिकित्सालय लेडी लॉयल में कन्या जन्मोत्सव मनाया गया |
कन्या जन्मोत्सव में बच्चियों के पिता द्वारा तुलसी का पौधा लगाया गया और नवजात शिशुओं के परिवार को कन्या सुमंगला योजना की जानकारी दी गई | मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लिए नवजात बच्चियों के माता-पिता को आवेदन की प्रक्रिया की जानकारी भी दी गई | नवजात बच्चियों के माता पिता द्वारा पता व फोन नंबर प्राप्त कर लिया गया है , जिससे उन बच्चियों को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से जोड़ा जाएगा ।
महिला कल्याण अधिकारी वर्तिका दीक्षित ने बताया है कि मिशन शक्ति अभियान 3.0 के तहत जनपद आगरा के वन स्टॉप सेंटर में स्वावलंबन कैंप आयोजित किया गया , जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सभी विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई | जिला समन्वयक शिखा दीक्षित, वन स्टॉप सेंटर की मैनेजर रुचि सिंह, काउंसलर अर्शिनाज, आरती. दीपिका आदि के द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं, निराश्रित महिला पेंशन , मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बाल सेवा योजना, बाल सेवा योजना (सामान्य),वन स्टॉप सेन्टर एवं हेल्प लाइन न0 1090,1098,102,108, 181 व 112 की योजनाओं की जानकारी दी गई व कोविड-19 के बारे में बताया गया। कोविड वैक्सीनेशन और कोविड प्रोटोकॉल से ही हम कोरोना वायरस से अपना और अपनों का बचाव कर सकते हैं ।
इस कार्यक्रम में हॉस्पिटल का स्टाफ ,महिला शक्ति केन्द्र से महिला कल्याण अधिकारी वर्तिका दीक्षित,जिला समन्वयक लवकेश सेहरा, वन स्टॉप सेंटर की मैनेजर रुचि सिंह, काउंसलर अर्शीनाज, मोनिका, दीपिका उपस्थित रहे ।
व्यूरो रिपोर्ट टाइम टीवी न्यूज़.....