अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज आदित्य प्रकाश वर्मा जी को महिलाओं ने बांधी राखी ll - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज आदित्य प्रकाश वर्मा जी को महिलाओं ने बांधी राखी ll

( मीडिया हाउस )......

यूपी के जनपद कासगंज मेँ अपने नेकी और दरियादिली के कारण जनता के दिलों में जगह बनाने वाले अपर पुलिस अधीक्षक  कासगंज को नगर पालिका अमापुर परिसर में  महिला सफाई कर्मियों ने राखी बांधी।



आपको बता दें कि अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज आदित्य प्रकाश वर्मा जनता के बीच अपनी दरियादिली व अपने कारनामों के कारण जनता में बहुचर्चित है और अक्सर कर उनके मानवता कार नामे प्रकाश में आते रहते हैं इसी क्रम में सुवह  मोहर्रम ड्यूटी के दौरे के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगरपालिका अमांपुर पहुंच गए और जैसे वह पता चला के यहां अपर पुलिस अधीक्षक आए हुए हैं वैसे ही वहां कार्य करने वाले महिला सफाई कर्मी राखी लेकर उनके समक्ष पहुंच गई और उनके हाथ पर राखी बांधी। अपर पुलिस अधीक्षक ने इन बहनों को गिफ्ट के रूप में एक एक साड़ी और कुछ नगद धनराशि प्रदान की। उनके इस कार्य की अमानपुर की जनता में काफी चर्चा है।



व्यूरो रिपोर्ट - संजय सिंह कासगंज.......

Post Top Ad