( मीडिया हाउस )......
जनपद कासगंज में मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा भारत सरकार द्वारा सोमवार को आत्म निर्भर भारत/एग्री इन्फ्रा फण्ड स्कीम के अंतर्गत जनपद कासगंज में शिवांचल आइस एण्ड चिलिंग प्लांट को कासगंज में स्थापित करने वाले उद्यमी राव मुकुल मान सिंह के प्लान्ट पर प्रगतिशील किसान श्यामाचरण उपाध्याय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीधा संवाद किया गया। इस अवसर पर उद्यमी राव मुकुलमान सिंह एवं किसान चन्द्रभान भी मौजूद रहे।
प्रगतिशील किसान श्यामाचरण ने बताया कि किस प्रकार वे औषधीय पौधों/जैविक खेती आदि का उत्पादन करते हैं और आईपीओ के माध्यम से उसका विक्रय करते हैं उन्होने किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य को पूरा करने के लिये लगाये गये एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फण्ड स्कीम के अंतर्गत स्थापित चिलिंग प्लांट की प्रशंसा की और कहा कि इससे कृषि उत्पाद लम्बे समय तक सुरक्षित रहेंगे और किसानों को उनकी उपज का वाजिब दाम प्राप्त होगा।
इस अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा किसान सम्मान निधि योजना की एक और किश्त की धनराशि का लाभ जनपद के 02 लाख, 10 हजार कृषकों को भी मिला। किसान सम्मान निधि योजना की किश्त की धनराशि सरकार द्वारा सीधे कृषकों के बैंक खाते में जमा करा दी गई। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण, किला रोड, सोरों गेट कासगंज में आयोजित समारोह स्थल पर किया गया।
जिलाधिकारी चन्द्रप्रकाश सिंह ने बताया कि इस प्लांट के लगने से किसानों को काफी लाभ मिलेगा। किसान यहां अपनी फसल व उत्पाद को रखकर अधिक आय प्राप्त कर सकेंगे। जनपद में मटर, आम, अमरूद, सब्जियां काफी अधिक मात्रा में उगाई जाती हैं। मा0 प्रधानमंत्री जी से संवाद के लिये पूरे प्रदेश में कासगंज जनपद को चुना गया इससे यहां के किसानों का मनोबल बढ़ेगा तथा यहां के किसान और भी अधिक मेहनत से कार्य कर अपनी आय बढ़ायेंगे।
इस अवसर पर वरिष्ठ आईएएस/अपर निबंधक सहकारिता बी0 चन्द्रकला, विधायक सदर देवेन्द्र सिंह राजपूत, विधायक पटियाली ममतेश शाक्य, जिलाध्यक्ष भाजपा केपी सिंह सोलंकी, जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह, पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे, मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव, जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार चौहान उपजिलाधिकारी कासगंज तथा सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज........