प्रसूता की आँपरेशन के दौरान प्राइवेट हाँस्पिटल में मौत ll - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

प्रसूता की आँपरेशन के दौरान प्राइवेट हाँस्पिटल में मौत ll

 ( मीडिया हाउस ).......

जनपद कासगंज के गंजडुंडवारा कस्बा में एक प्रसूता की आँपरेशन के दौरान निजी हाँस्पिटल में मौत हो गई। परिजनो ने मौत के बाद लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा काटा और कार्रवाई किये जाने की मांग उठाई। मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक प्रसूता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मामला कस्बा गंजडुंडवारा के सिटी हाँस्पिटल का है। मृतक प्रसूता के परिजनो द्वारा बताया जा रहा है कि शबाना प्रसूता थी, और उसको गंजडुंडवारा के सुजावलपुर पीएचसी  पर परिजन लेकर आये थे जहां मौजूद एएनएम और आशा ने गंजडुंडवारा स्थित सिटी हाँस्पिटल में भर्ती नाँरमल डिलेवरी के नाम पर भर्ती कर लिया। बाद में प्रसूता का आँपरेशन कर दिया। हालत खराब होने पर सिटी हाँस्पिटल के संचालको ने एक लाख 70 हजार रूपये भी ले लिए, लेकिन शबाना की मौत हो गई। मौत के बाद सिटी हाँस्पिटल का स्टाप फरार हो गया।गंजडुंडवारा सीएचसी अधीक्षक मुकेश यादव ने बताया कि शानू निवासी नबाब गंज नगरिया ने अपनी प्रसूता पत्नी शबाना  को लेकर सुजावलपुर पीएचसी पर  क्षेत्रीय आशा के साथ पहुंचे। जहां तैनात एएनएम है सरिता और आशा ने नाँरमल डिलेवरी कराने के लिए गंजडुंडवारा के सिटी हाँस्पिटल पर भेज दिया। जहां इलाज के दरम्यान शबाना की मौत हो गई, परिजनो का कहना है कि इलाज के नाम पर एक लाख 70 हजार रूपये भी ले लिए, और आँपरेट के बाद शबाना की मौत हो गई।उन्होंने बताया कि हाँस्पिटल जाकर देखते हैं, कि वहां क्या क्या सुविधाएं हैं और मुख्य चिकित्साधिकारी महोदय से पता किया, तो इसका अभी रजिस्ट्रेशन भी नहीं है, जाकर देखते जोभी कार्रवाई होगी, वो कराई जायेगी।






क्राइम व्यूरो रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज.....

Post Top Ad