व्यूरो रिपोर्ट - संजय सिंह कासगंज.....
( मीडिया हाउस ).......
यूपी के जनपद के कोतवाली कासगंज क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 19.08.2021 की रात्रि में कोतवाली में नियुक्त आरक्षीगण गश्त कर रहे थे l समय करीब 3.15 बजे रॉयल इन्फील्ड के सामने अमेजन शोरूम पर कुछ बदमाश अमेजन स्टोर का ताला तोड़कर सामान चोरी कर रहे थे l तभी पीछे से गश्त कर रहे कोबरा 3 के आरक्षी रविकुमार एंव अभिषेक प्रताप सिंह द्वारा चोरी कर रहे बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की गयी l तो बदमाशों द्वारा लोहे की रॉड, सरिया से पुलिस कर्मियों पर हमला करते हुये आरक्षी अभिषेक प्रताप सिंह की इंसास रायफल मय मैग्जीन व मय 20 कारतूस लूटकर गाड़ी होण्डा सी0आर0वी0 से फरार हो गये थे l इस सम्बन्ध में थाना कासगंज पर मु0अ0सं0 448/21 धारा, 394, 307, 332,352,353 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री रोहन प्रमोद बोत्रे द्वारा इस घटना को गम्भीरता से लेते हुए घटना के खुलासे हेतु SHO कासगंज, SHO गंजडुण्डवारा ,SO सुन्नगढी, SOG एवं सर्विलांस की पांच टीमें गठित की गयी । गठित टीमों द्वारा किये गये निरन्तर प्रयासों के क्रम में आज दिनांक 24/08/2021 को सूचना प्राप्त हुई की घटना मे संलिप्त बदमाश पुलिस कर्मियों से लूटी गयी रायफल को ठिकाने लगाने के लिए कहीं जा रहा है । इस सूचना पर पुलिस टीमों द्वारा सक्रियता दिखाते हुए स्थान व रास्तों पर पहुँचकर आने - जाने वाले व्यक्तियों व वाहनों की चैकिंग शुरु की गयी l तभी कुछ समय बाद गोला कुआं (थाना क्षेत्र सोरों) के पास एक व्यक्ति मोटर साइकिल पर आता हुआ दिखाई दिया l जिसके पीछे थैला बँधा हुआ था । पुलिस कर्मियों द्वारा दूर से ही रूकने का इशारा किया गया l तो मोटर साइकिल सवार व्यक्ति द्वारा पुलिस कर्मियों पर जान से मारने की नीयत से अवैध तमंचे से फायर किया गया । पुलिस कर्मियों द्वारा स्वयं को बचाते हुए आड़ लेकर आत्मरक्षार्थ जवाबी फायर किया गया l तो एक गोली बदमाश के दाहिने पैर में लगी l जिससे वह घायल होकर वही गिर गया तथा पुलिस कर्मियों द्वारा दबिश देकर उसे पकड़ लिया गया। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम पवन पुत्र श्यामवीर नि0 कंचनपुर थाना सुन्नगढ़ी जनपद कासगंज बताया मौके से एक तमंचा 315 बोर व खोखा जिन्दा कारतूस बरामद करने के बाद उसके पास से मिले बैग को खोलकर देखा गया तो उक्त बैग में दिनांक 19.08.2021 को कासगंज में पुलिस कर्मियों से लूटी गयी इन्सास रायफल कपड़े में लिपटी हुई मिली ।
आरोपी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उक्त रायफल अपने *भाई बबलू पुत्र श्यामवीर एवं राजवीर पुत्र विष्णु नि0 उझानी जनपद बदायूँ के साथ मिलकर* कासगंज से पुलिस कर्मियों से लूटी गयी थी हम लोगों का एक गैंग है मेरा भाई बबलू उस गैंग का सरगना है । मेरा पिता श्यामवीर एवं राजवीर की बहन रूबी हम लोगों की मदद करते है । हम लोग ज्यादातर घटनाएँ दिल्ली, नोएडा एवं आस पास के जनपदों में करते है कुछ दिन पहले ही होण्डा सी0आर0वी0 गाड़ी से कासगंज आये थे तथा अमेजन शोरूम को लूटने का प्लान बनाया था तथा लूटपाट करते समय दो पुलिस कर्मी आ गये उनके द्वारा विरोध करने पर हमने रॉड/ सरिया से प्रहार कर उनकी रायफल को छीन लिया था हम लोग उक्त रायफल को लेकर जनपद से बाहर जाने वाले थे किन्तु पुलिस चैकिंग होने पर उक्त गाड़ी को रास्ते में छोड़कर भाग गये थे । मेरा भाई बबलू व राजवीर दिल्ली, नोएडा की तरफ भाग गये थे ।
आज उक्त रायफल को लेकर अपने पिताजी श्यामवीर व राजवीर की बहन रूबी पुत्री विष्णु के पास जा रहा था फिर हम तीनों ही उक्त रायफल को कटवाने के लिये ले जाने वाले थे । अभियुक्त पवन द्वारा बताये गये स्थान पर एक बारगी दबिश देकर अभियुक्त का पिता श्यामवीर पुत्र सोरन सिंह एवं रूबी पुत्री विष्णु को गिरफ्तार किया गया जिनकी निशादेही पर लूटी गयी इन्सास रायफल की मैग्जीन एवं 20 कारतूस बरामद किये गये । आरोपियों के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा घटना का सफल खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रूपये नकद पुरुष्कार दिये जाने की घोषणा की गयी ।