( मीडिया हाउस )........
जनपद पीलीभीत में आज सहायक आयुक्त स्टाम्प पीलीभीत के द्वारा सब रजिस्ट्रार कार्यालय में estamping हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया गया। इससे जनता को estamping में आने वाली समस्या से निजात मिलेगी. estmaping से संबंधित जानकारी व estamp को प्राप्त कर ने में आने वाली समस्याओं का भी समाधान हो पायेगा,
इसका उद्धघाटन श्री प्रेम दत्त मिश्रा सहायक आयुक्त स्टाम्प पीलीभीत द्वारा किया गया, स्टॉक होल्डिंग बरेली के ब्रांच मैनेजर आशुतोष पाण्डेय , शशि शंकर व धर्मपाल (पीलीभीत प्रतिनिधि) व श्री जय प्रकाश सब रजिस्ट्रार सदर उमानाथ दुबे बिजय सिंह गोपाल संजीव अरविंद आदि उपस्थित रहे।