पहली बार गर्भवती होने वाली महिलाओं या पहले बच्चे को जन्म देने वाली महिला को मिलता है लाभ lll - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

पहली बार गर्भवती होने वाली महिलाओं या पहले बच्चे को जन्म देने वाली महिला को मिलता है लाभ lll

व्यूरो रिपोर्ट संजय सिंह......

( मीडिया हाउस ).......

आगरा जिले में 1 सितंबर से 7 सितंबर तक प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत मातृ वंदना योजना सप्ताह मनाया जाएगा। योजना के तहत पहली बार गर्भवती होने वाली महिलाओं या पहले बच्चे को जन्म देने वाली महिला को सरकार की ओर से 5000 की धनराशि लाभार्थी के खातों में भेजी जाती है। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.अरूण श्रीवास्तव ने बताया कि योजना के तहत पहली बार गर्भवती होने वाली महिलाओं या पहले बच्चे को जन्म देने वाली महिलाओं को सरकार की ओर से 5000 की धनराशि लाभार्थियों के खातों में भेजी जाती है धनराशि को तीन किस्तों में दी जाती है। पहली किस्त 1000 रुपए की तब दी जाती है जब गर्भवती महिला अंतिम मासिक चक्र के 150 दिनों के अंदर अगर पंजीकरण कराती है। दूसरी किस्त में 2000 रुपये गर्भवती महिला को गर्भ वस्था के छह माह पूरा होने के बाद कम से कम एक प्रसव पूर्व जांच कराने पर दी जाती है। तीसरी और अंतिम किस्त में 2000 रुपये बच्चे के जन्म पंजीकरण के उपरांत एवं प्रथम चक्र का टीकाकरण पूर्ण होने के बाद प्रदान की जाती है ।



नोडल ऑफिसर डॉ. संजीव बर्मन ने बताया कि अब लाभार्थी ऑनलाइन पंजीकरण भी कर सकता है। www. pmmvy.cas.in पर पंजीकरण कर सकते हैं। इसके लिए अब पहले की तरह से ब्लॉक स्तर पर संबंधित कार्यालय अथवा आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता है। लाभार्थियों को जागरूक करने के उद्देश्य से 1 सितंबर से 7 सितंबर तक प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत मातृ वंदना योजना सप्ताह मनाया जाएगा। इस योजना के तहत अधिक से अधिक संख्या में पात्र लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने के लिए पूर्व से लंबित त्रुटियों में सुधार द्वितीय और तृतीय किस्त आदि का निस्तारण किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 7998799804 पर संपर्क कर सकते हैं।

जिला कार्यक्रम समन्वयक सन्नु सूर्यवंशी ने बताया कि जिले में 109670 लाभार्थियों का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें से अब तक 78669 लाभार्थियों का भुगतान किया जा चुका है। सप्ताह में प्रतिदिन प्रत्येक ब्लॉक द्वारा कम से कम 100 लाभार्थियों का पंजीकरण किया जाएगा। द्वितीय तृतीय किस्त का शत-प्रतिशत निस्तारण किया जाएगा।

Post Top Ad