जनपद में मिशन शक्ति के तृतीय चरण का शुभारंम lll - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

जनपद में मिशन शक्ति के तृतीय चरण का शुभारंम lll

( मीडिया हाउस )......

यूपी के जनपद कासगंज मेँ मिशन शक्ति के तृतीय चरण के कार्यक्रम का आयोजन जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ। जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप और जिलाधिकारी सी. पी सिंह ने 75 महिलाओं को प्रशस्तिपत्र, मास्क और राखी देकर सम्मानित किया गया | इस दौरान मिशन शक्ति पर आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया। मिशन शक्ति का उद्देश्य महिलाओं, बेटियों को स्वावलंबी और सुरक्षित बनाना है। जनपद में शारदीय नवरात्र के मध्य 17 अक्टूबर 2020 से अप्रैल 2021 तक में फेज 1,  फेज 2 संचालित किया गया था।  


 जिलाअधिकारी सी. पी. सिंह ने बताया जनपद में मिशन शक्ति फेज 1,फेज 2, के अंतर्गत महिला /बालिका की सुरक्षा सम्मान स्वालंबन के लिए केंद्रित  अंतरविभागीय कार्यक्रम (गोष्टी सेमिनार वर्कशॉप महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप गठन करके )संबंधित विभागों के सहयोग से कुल 28 387 गतिविधियां की गई जिसमें कुल 73 0258

 (महिला, 342889, पुरुष 16 3669 बालिका,  147212 बालक 764 88) लोगों ने प्रतिभाग किया |


जनशक्ति के फेस 1 फेस 2 की भांति बृहद रूप से महाशक्ति फेस 3, (7 अगस्त 2021 से 28 दिसंबर 2021 तक संचालित किया जा रहा है जिस की कार्य योजना जिलाअधिकारी महोदय से अनुमोदित कराकर संबंधित विभागों को प्रेषित की जा चुकी अब तक मिशन शक्ति  के अंतर्गत संचालित गतिविधियों में कुल 2687 महिलाओं बालिकाओं द्वारा तैयार किया गया है



 मिशन शक्ति फेस 3 के अंतर्गत हक के बाद जिलाधिकारी के साथ जनपद में कन्या जन्म उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें मां बेटी के लिए उपहार बालिकाओं के जनपद वृक्षारोपण तथा देवी किट का वितरण किया गया |

 मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत जनपद में विभिन्न छह श्रेणियों में अब तक कुल7446 बालिकाओं के खाते में धनराशि रुपए 1 करोड़ 28 लाख अंतरित की जा चुकी है |

 पति की मृत्यु उपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना के अंतर्गत 21319 महिलाओं को वित्तीय वर्ष 2021 _22 को द्वितीय किस्त के रूप में 3 करोड़ 19 लाख की धनराशि खातों में अंतरित की जा चुकी है|

उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल विकास सम्मान को योजना के अंतर्गत 95 लाभार्थियों को लाभ दिया जा चुका है l 



बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत बालिका संरक्षण की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के कारण 2011की जनगणना बाल लिंगानुपात 879 से बढ़कर वर्ष 2019में 936 हो गया इस प्रकार विगत 8 वर्षों में बाल लिंगानुपात में 57 अंक की बढ़ोतरी हुई है l 


 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत कोविड-19 महामारी के कारण अनाथ हुए 52 बच्चों को 4000 प्रति माह की दर से 3 माह की धनराशि 612000/- लाभार्थियों के खाते में अंतरित की जा चुकी है l 


 मंत्री वॉलपेपर योजना के अंतर्गत 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे जिन्होंने कोविड-19 के कारण अपने माता-पिता दोनों 1 मार्च 2020 के पश्चात को दिया है अथवा 18 वर्ष के  किशोर जिन्होंने कोविड -19 में माता पिता को खो दिया, इस योजना के अंतर्गत अनाथ हुए बच्चों को पोषण स्वास्थ्य व शिक्षा के लिए


2500 प्रति माह की धनराशि आर्थिक सहयोग के रूप में देने की व्यवस्था जिसका प्रचार प्रसार किया जा रहा है|


कार्यक्रम के दौरान  पुलिस अधीक्षक रोहन प्रसाद बोत्रे, मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निर्देशक, जिला प्रोबेशन अधिकारी,उपजिला अधिकारी अशोक कुमार, जिला पंचायत प्रतिनिधि बॉबी कश्यप  भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष के. पी. सिंह सोलंकी सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत, बेसिक शिक्षाअधिकारी, जिलापंचायत राज अधिकारी, मौजूद रहे l



व्यूरो रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज.........

Post Top Ad