( मीडिया हाउस )......
उत्तर प्रदेश में कोविड टीकाकरण तथा कोविड उपयुक्त व्यवहारों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये अलायंस फॉर इम्यूनाइजेशन एंड हैल्थ ( ए.आई.एच.) द्वारा स्वास्थ्य विभाग को सहयोग देने की नई पहल की शुरूआत गई है, जिसमें युनिसेफ का भी सहयोग रहेगा ।
अलायंस फॉर इम्यूनाइजेशन एंड हैल्थ ( ए.आई.एच.), पहले से ही देश के 7 प्रदेशों में बच्चों व महिलाओं के नियमित टीकाकरण के प्रति जागरूकता हेतु स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ समन्वय में कार्य कर रहा है और अब उत्तर प्रदेश में कोविड टीकाकरण तथा कोरोना प्रोटोकॉल के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग को मदद करेगा। जिसमें जनपद कासगंज भी शामिल है |
प्रदेश ही नहीं पूरे देश में कोविड टीकाकरण कराने में पुरूषों से महिलाओं की संख्या बहुत कम है। और साथ ही जैसे जैसे कोरोना का संक्रमण कम होता जाता है वैसे ही हम कोरोना प्रोटोकॉल के प्रति लापरवाह हो जाते हैं |
कोरोना महामारी के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल को न निभाने के बाद बहुत परेशानी आई | कोरोना संक्रमण से लाखों लोग संक्रमण के शिकार हुए बल्कि बहुत से लोंगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, बहुतों की अजिविका प्रभावित हुई है तथा कई लोंगों ने इलाज में अपनी जमा-पूंजी लगा दी। इन सभी मुद्दों को सम्बोधित करने के लिये ए.आई.एच द्वारा प्रदेश में ‘‘मुस्कान एक्सप्रेस” कार्यक्रम की शुरूआत की गई है।
प्रदेश में कोविड टीकाकरण के लिए जनपद मेंआज अपर चिकित्साधिकारी डॉ एसपी सिंह ने ‘‘मुस्कान एक्सप्रेस” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम के अतंर्गत ‘‘मुस्कान एक्सप्रेस‘‘ मोबाइल वैन को कोविड टीकाकरण तथा कोविड प्रोटोकॉल का संदेश देने वाली प्रचार-प्रसार सामग्री से लैस किया गया है जिसमें कोविड किट, पोस्टर, बैनर, लीफलेट, एफ0ए0क्यू0, आडियो विजुअल संदेश शामिल है। ए0आई0एच0 के अनुसार संभल से शुरू हुई ‘‘मुस्कान एक्सप्रेस‘‘ कार्यक्रम दिसम्बर माह तक चलाया जायेगा जिसके अंतर्गत कासगंज के साथ-साथ संभल, रायबरेली, चित्रकूट, सोनभद्र, ललितपुर, एटा, बरेली, मुरादाबाद तथा बलरामपुर जनपदों में अगस्त से दिसम्बर माह के बीच माह में 15 दिन गाँव गाँव जाकर लोगों को जागरूक किया जायेगा।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि ‘‘हमने जनपद स्तर पर कम टीकाकरण वाले क्षेत्रों को चिन्हित करते हुये ‘‘मुस्कान एक्सप्रेस‘‘ के लिये रूट प्लान बनाया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से ये कोशिश रहेगी कि महिलाओं के टीकाकरण के प्रति लोगों को संवेदित किया जाये‘‘।
ए.आई.एच की नेशनल कोऑर्डिनेटर कमलेश कुमार ने बताया कि ‘‘मुस्कान एक्सप्रेस के माध्यम से समुदाय को कोविड मुक्त बनाने हेतु प्रभावशाली व्यक्तियों तथा जन प्रतिनिधियों का सहयोग लिया जा रहा है प्रत्येक जनपद में लोग टीकाकरण करवाने और उपयुक्त व्यवहारों का पालन करने की शपथ लेंगें। ‘‘
कार्यक्रम में अपर चिकित्साधिकारी डॉ. एस. पी सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ अंजुश सिंह, अपर चिकित्सा अधिकारी व नोडल नरेंद्र कुमार, ए.आई.एच से अभिनन्दन तथा युनिसेफ से डीएमसी अनुराग दीक्षित व बीएमसी मुहम्मद जावेद, सीएमओ स्टेनो, अमित कुमार, कोल्ड चेन मैनेजर हसरत अली उपस्थित रहे।
व्यूरो रिपोर्ट - संजय सिंह कासगंज......