महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष दिव्या शर्मा ने अमांपुर विधानसभा क्षेत्र मेँ महासंपर्क अभियान के तहत बैठक आयोजित की lll - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष दिव्या शर्मा ने अमांपुर विधानसभा क्षेत्र मेँ महासंपर्क अभियान के तहत बैठक आयोजित की lll

 ( मीडिया हाउस ).....

यूपी के जनपद कासगंज मेँ जय भारत महासंपर्क अभियान के तहत आज महिला  कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष दिव्या शर्मा ने अमांपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बेहटा में अभियान के अंतिम दिन कार्यक्रम आयोजित किये जिसमे सर्वप्रथम गांव में प्रभातफेरी उसके बाद गाँव के नौजबानों के साथ युवा संबाद और आखरी पड़ाव में मेरा गांव मेरा देश संबाद के तहत ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया , इस दौरान जिलाध्यक्ष दिव्या शर्मा ने देश के हालात पर चिंता जाहिर करते हुए कहा , भगवा बालो वतन न बेच देना शहीदों ने जान दी है वतन के बास्ते शहीदों के कफ़न न बेच देना  एक मां अपने लाल को सीमा पर देश की सीमाओं पर भेजती है l



ताकि जीता रहे अपना हिंदुस्तान तुम उन सपूतों के खून की होली खेलने से भी बाज नहीं आये उन्होंने कहा ये सिर्फ कुर्सी के भूखे है इन्हें जनता के दुख दर्द से कोई सरोकार नहीं इस दौरान अन्य लोगों में नोशाद अली, तालिब नवी, शब्बन मियां, शराफ अली, मुखव्यार अली, राजेश कुमार, आज़ाद, मुशाहिद, राम सिंघ, राकेश, सुंदर, कुलदीप, जीवन, शेरमुहम्मद, बिलेन्दु,रहीश चंद, अशोक कुमार, रोशनी देवी, सूबेदार, सरला देवी, नसीमा बेग़म, रामा देवी, शकुंतला देवी, शारदा देवी, सुनीता देवी, रानी देवी, राजवती, विराजो देवी, हसीना बेग़म, ज्ञान वती, रामवती, ईश्वर देवी, राजपाल, शीशपाल मौजूद रहे।


व्यूरो रिपोर्ट - टाइम टीवी न्यूज़ कासगंज.......

Post Top Ad