व्यूरो रिपोर्ट :- संजय सिंह कासगंज.......
( मीडिया हाउस ).....
जनपद कासगंज में विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री जी उ0प्र0 द्वारा शुक्रवार को लोक भवन लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जिसका जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र कासगंज कार्यालय में सजीव प्रसारण दिखाया गया।
इस अवसर पर कार्यालय सभागार में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत आयोजित टूल किट वितरण कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष जिला पंचायत कासगंज श्रीमती रत्नेश कश्यप द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के कारपेन्टर, नाई एवं दर्जी टेड के 100 लाभार्थियों को टूल किट वितरण किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र द्वारा जनपद के बेरोजगार व्यक्तियों को विभागीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये गये । उपायुक्त उद्योग द्वारा विभागीय ऋण योजनाओं एवं प्रशिक्षण योजनाओं की जानकारी देते हुए जन सामान्य से योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वा्न किया गया ।
इस अवसर पर समाजसेवी बौबी कश्यप, उपायुक्त उद्योग प्रेमकांत, अग्रणी जिला प्रबन्धक एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे ।