व्यूरो रिपोर्ट :- संजय सिंह कासगंज......
( मीडिया हाउस )......
जनपद कासगंज में चाइल्ड लाइन द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है आज कासगंज में चाइल्ड लाइन बच्चों के आपातकालीन 1098 टोल फ्री नंबर पर कॉल आई कि एक बालक राकेश पिता लाल सिंह माता का नाम पार्वती देवी बता रहा है लेकिन अपना स्थायनीय पता नहीं बता पा रहा है | आरपीएफ रेलवे स्टेशन पर है,
सूचना प्राप्त होते ही चाइल्ड लाइन 1098 की टीम पहुंच गई, और बालक को अपने साथ ले आई, अभी बच्चा चाइल्ड लाइन 1098 कासगंज कार्यालय 635/1 आवास विकास कॉलोनी निकट पुलिस चौकी पर है, सूचना के लिए उत्तर प्रदेश मोबाइल नंबर 9012121098 पर कोई भी व्यक्ति सूचना दे सकता है, चाइल्ड लाइन डायरेक्टर हरीओम ने बताया कि कोई भी बच्चा 18 वर्ष से नीचे गुम हो जाए या मुसीबत में फंसे ऐसे बच्चे बाल विवाह बाल शोषण बाल श्रम शिक्षा स्वास्थ्य आदि की समस्याओं के लिए 1098 आपातकालीन नंबर पर कॉल कर बच्चों की सूचना दे सकते हैं |