व्यूरो रिपोर्ट :- संजय सिंह कासगंज.......
( मीडिया हाउस ).......
जनपद कासगंज में सितंबर मास के प्रथम शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर पधारे कमिश्नर गौरव दयाल एवं जिलाधिकारी सीपी सिंह ने फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुना। समाधान दिवस के दौरान कुल 81 शिकायती पत्र पहुंचे जिसमे चार शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, बाकी की शिकायतों का निस्तारण करने के लिए अधीनस्थों को निर्देश जारी किए।
मंडलायुक्त अलीगढ़ ने निर्देश देते हुए कहा कि ईओ और सचिव गांव व कस्बा में जलभराव पर नजर रखें, डेंगू रोग पाए जाने पर अधिकारियों को तत्काल सूचित करें।
पीड़ित महिलाओं की सुनवाई पुलिस जन गम्भीरता से करें। अभियान चलाकर विद्यालय छतों की सफाई कराएं ताकि भवन सीलन रहित रहें।विद्यार्थी फुलबाजू शर्ट व पेंट पहनकर स्कूल आये ताकि मच्छरों के हमले से बचे रहें। जिसके बाद उन्होंने पटियाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया एवं कस्बा में साफ सफाई की व्यवस्थाओं को परखा।
इस अवसर पर ज़िलाधिकारी सी पी सिंह, पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे, मुख्य चिकित्साधिकारी अनिल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, क्षेत्राधिकारी आर के तिवारी, तहसीलदार राजीव निगम सहित समस्त ज़िला व तहसील स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।