केयूके चंडीगढ़ शाखा में बच्चों के साथ मनाया टीचर्स डे - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

केयूके चंडीगढ़ शाखा में बच्चों के साथ मनाया टीचर्स डे

 जितेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ 

चंडीगढ़


 

आज 5 सितंबर 2021 दिन रविवार को के.यू.के. एनजीओ चंडीगढ़ शाखा ने बच्चों के साथ टीचर्स डे मनाया। बच्चे घर से टीचर्स के लिए कार्ड बना कर लाए थे। बच्चों ने टीचर्स को कार्ड बना कर दिए और चॉकलेट्स भी गिफ्ट की। एनजीओ की 





टीचर्स मैडम चरणजीत कौर और मैडम ज्योति ने बच्चों को शुक्रिया किया। के. यू. के. एनजीओ चंडीगढ़ शाखा के प्रेसिडेंट जितेंद्र कुमार जी ने टीचर्स डे पर बच्चों को बधाई दी और उनको शिक्षित करने का प्रण भी लिया, उन्होंने कहा कि शिक्षा हर वर्ग के बच्चों का पहला अधिकार है जो इनको मिलना ही चाहिए और हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे कि इन गरीब बच्चों को शिक्षा देते रहें। सभी बच्चे टीचर्स डे पर बहुत खुश थे और हर रविवार की तरह अपनी पढ़ाई भी की और अपनी गेम्स एक्टिविटी भी की।

Post Top Ad