व्यूरो रिपोर्ट - संजय सिंह कासगंज........
( मीडिया हाउस )..........
फिरोजाबाद जनपद बुधवार को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत मातृ वंदना सप्ताह का शुभारंभ हुआ। समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा ब्लॉक प्रमुख, चेयरमैन, नगर पंचायत अध्यक्ष व प्रधान द्वारा मातृ वंदना सप्ताह का फीता काटकर मातृ वंदना सप्ताह का शुभारंभ किया गया ब्लाक प्रमुख द्वारा सेल्फी कॉर्नर का भी शुभारंभ किया गया l
शिकोहाबाद की ब्लॉक प्रमुख प्रिया यादव ने सेल्फी कॉर्नर का उदघाटन करने के बाद बताया कि पहली बार गर्भवती/धात्री महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य देखभाल और पोषण के लिए देशभर में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना चलाई जाती है। इसके तहत गर्भवती को पांच हजार रुपए दिए जाते हैं। प्रथम किश्त के रूप में 1000 रुपये दिए जाते हैं । प्रसव पूर्व कम से कम एक जांच होने और गर्भावस्था के छह माह बाद दूसरी किश्त के रूप में 2000 रुपये और बच्चे के जन्म का पंजीकरण होने और बच्चे के प्रथम चक्र का टीकाकरण पूरा होने पर धात्री महिला को तीसरी किश्त के रूप में 2000 रुपये दिए जाते हैं। यह सभी भुगतान गर्भवती के बैंक खाते में ही किये जाते हैं ।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की जिला कार्यक्रम समन्वयक मुसैबुद्दीन ने बताया कि हर साल मनाये जाने वाले मातृ वंदना सप्ताह की इस बार की थीम ‘मातृ शक्ति-राष्ट्र शक्ति’ निर्धारित की गयी है । इस बार इस सप्ताह के दौरान गर्भवती को कोविड टीकाकरण के प्रति विशेष तौर पर जागरूक किया जाएगा। सप्ताह के दौरान सभी पात्र गर्भवती व धात्री महिलाओं को लाभ पहुँचाने पर जोर दिया जाएगा । इस दौरान स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भवती को उचित आराम व पोषण की जरूरत के बारे में समझाया जाएगा और नियमित प्रसव पूर्व देखभाल की आवश्यकता बताई जाएगी। उन्हें पोषण संबधी जानकारी भी दी जाएगी।
अरांव के ब्लॉक प्रमुख कमलेश राजपूत ने सामुदायिक अरांव पर मातृ वंदना सप्ताह का फीता काटकर शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के जिला कार्यक्रम सहायक अंबिका पांडेय, जिला कार्यक्रम समन्वयक मुसैबुद्दीन कार्यक्रम उपस्थित रहे।