व्यूरो रिपोर्ट - संजय सिंह कासगंज........
( मीडिया हाउस ).....
जनपद कासगंज में एम्बुलेंस कर्मियों द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है एम्बुलेंस में उपचारधीन और गर्भवती महिलाओ को नि:शुल्क सेवा दी जा रही है।
जनपद के जिला प्रोग्राम मैनेजर अभिषेक पाण्डेय ने बताया 102 एम्बुलैंस नम्बर यू.पी 40ग 3269 मे अमापुर ब्लॉक् गाँव भ्रगवासनी की दयावती पति वासुदेव ने शनिवार की सुबह 7 बजे एक बच्चे को जन्म दिया आशा और एम्बुलेंस कर्मियों द्वारा नार्मल डिलवेरी कराई गई और उसके बाद उनको एम्बुलेंस 102 ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाया उसी गाँव की आशा कर्यकर्ता ने महिला को प्रसव पूर्व देखभाल के बारे मे बताया साथ ही 102एम्बुलेंस की सेवाओं के बारे मे जानकारी दी।
आशा व एम्बुलेंस कर्मी ईएमटी हरीकिशोर और एम्बुलेंस चालक सोरन सिंह, मेडीकल टेक्नीशियन शिव किशोर ने बताया ज़ब अनीता देवी को प्रसव पीड़ा शुरू हुई तब उन्हें 102 नम्बर पर कॉल आया और उसके थोड़ी देर पश्चात ही एम्बुलेंस घर पहुंच गई प्रसव पीड़ा ज़्यादा होने पर ईएमटी हरीकिशोर और एम्वुलेंस चालक, मेडीकल टेक्नीशियन व आशा की सहायता से सुरक्षित प्रसव कराया।
उन्होंने बताया कि माँ बेटी दोनों सुरक्षित है और उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमापुर पर पहुंचाया गया, वहाँ उन्हें 24 घंटे के लिए एडमिट किया है।
एम्बुलेंस कर्मियों का बड़ा योगदान सरहानीय है उन्होंने बताया गया की एम्बुलेंस कर्मीयों ने उपचारधीनों के साथ साथ गर्भवती महिलाओ को भी अस्पताल पहुंचाया है।