विहिप ने प्रखंड स्तर तक मनाया स्थापना दिवस कार्यक्रम lll - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

विहिप ने प्रखंड स्तर तक मनाया स्थापना दिवस कार्यक्रम lll

 व्यूरो रिपोर्ट :- संजय सिंह कासगंज........

( मीडिया हाउस ).......

जनपद कासगंज में आज विश्व हिंदू परिषद ने सोरो प्रखंड के ग्राम बड़ागांव (बरौली)में स्थापना दिवस का कार्यक्रम मनाया जिसमे मुख्य अतिथि व वक्ता के रूप में आरेन्द्र जी प्रान्त सह संगठन मंत्री विहिप रहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता भोलेनाथ जी ने की कार्यक्रम का शुभारंभ दीपप्रज्वलन कर किया गया ।कार्यक्रम का संचालन जिलामंत्री सुखवीर सिंह पुंढीर ने किया ।आरेन्द्र जी ने हिंदू समाज को एक जुट रहने को कहा और सभी ग्राम समिति तक विश्व हिंदू परिषद की कार्ययोजना बताने को कहा ।कार्यक्रम में अखिल पुंढीर जिला मीडिया प्रभारी ,रघुवर दयाल धर्म प्रचार प्रसार प्रमुख ,मिथलेश बघेल ,राजेन्द्र ,काली चरण ,नरेंद्र के सभी बड़ी संख्या में ग्रामीण लोगो ने भाग लिया l




Post Top Ad