व्यूरो रिपोर्ट :- संजय सिंह.....
( मीडिया हाउस ).......
जनपद कासगंज के पटियाली में पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत मुखविर की सूचना पर पटियाली पुलिस ने दो अभियुक्तों को मोटरसाइकिल बजाज सीटी 100 नं oयूपी 87 R1557 सहित अलीगंज रोड नगला हीरा के निकट बनी पुरानी पेट्रोल पंप के पास से उपनिरीक्षक शरद यादव ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया जैसे ही अलग अलग जगहों पटियाली पुलिस घात लगाकर बैठी थी तभी सामने से एक मोटरसाइकिल पर दो युवक आते दिखी नजदीक आते ही पुलिस सामने आ गई पुलिस को देख कर दोनों अभियुक्त मोटरसाइकिल छोड़कर भागे लेकिन पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी करके दोनों युवकों को पकड़ लिया जब तलाशी ली गई तो उनके पास कच्ची शराब के पाउच वह कट्टी में 50 लीटर कच्ची शराब मिली जब एसएसआई शरद यादव ने उनका नाम पूछा तो उन्होंने अपना नाम आराम सिंह पुत्र मथुरा प्रसाद निवासी नगला हीरा व दूसरे युवक का नाम सतीश पुत्र तेज सिंह निवासी नगला बाेडार थाना पटियाली बताया आपको बताते चलें कि मुखविर ने कोतवाली पटियाली प्रभारी गंगाराम को सूचना दी कि मोटरसाइकिल पर दो युवक कच्ची शराब बिक्री के लिये ले जा रहे है उसके बाद कोतवाली प्रभारी ने एसएसआई शरद यादव को मौके पर भेजा एसएसआई शरद यादव ने ग्राम नगला हीरा के समीप इन दोनों अभियुक्तों के पास से 50 लीटर कच्ची शराब निकली पुलिस ने भाई कोतवाली प्रभारी गंगा प्रसाद ने दोनों अभियुक्तों को अवैध शराब के विरुद्ध धारा 241 / 20 21 / 60/72 धाराओं में जेल भेजने की कार्यवाही की है l इस दौरान उप निरीक्षक शरद यादव एसआई बिजेंद्र सिंह वीर प्रताप टिंकू यादव कुलदीप कुमार रोहित चौहान आज पुलिस कर्मी मौजूद रहे l