आईटीआई में प्रवेश की अंतिम तिथि आज lll - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

आईटीआई में प्रवेश की अंतिम तिथि आज lll

व्यूरो रिपोर्ट :- संजय सिंह कासगंज......

( मीडिया हाउस )......

जनपद कासगंज में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कासगंज-कोड 006 एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पटियाली-कोड 481 इन दोनों संस्थानों में प्रथम चयन सूची में चयनित अभ्यर्थियों की प्रवेश सम्बन्धी प्रक्रिया प्रारम्भ है।



         प्रधानाचार्य अवधेश सिंह ने उक्त जानकारी देते हुये सूचित किया है कि अभ्यर्थी अपना संस्थान आवंटन पत्र, शैक्षिक योग्यता, जाति, निवास, टीसी प्रमाण पत्रों व फोटो सहित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, किसरौली कासगंज में उपस्थित होकर प्रवेश ले सकते हैं। प्रवेश की अंतिम तिथि आज 18 सितम्बर 2021 है।

Post Top Ad