तीन दिन से लापता छात्र का नहीं लगा सुराग, पुलिस से सकुशल बरामदगी की लगाई गुहार lll - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

तीन दिन से लापता छात्र का नहीं लगा सुराग, पुलिस से सकुशल बरामदगी की लगाई गुहार lll

 व्यूरो रिपोर्ट :- संजय सिंह कासगंज......

( मीडिया हाउस )........

जनपद कासगंज के सहावर कस्बा से तीन दिन से लापता हाईस्कूल के छात्र का कोई सुराग नहीं लग सका है। अपहरण की आशंका से परिवार के लोग दहशत में हैं। छात्र स्कूल के काम से कासगंज जाने की बात कह कर घर से गया था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा है। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कस्बा के मोरी मोहल्ला निवासी राजू बाबू गुप्ता का 15 वर्षीय पुत्र यश गुप्ता 1 सितंबर को अचानक लापता हो गया। छात्र की काफी तालाश की गई लेकिन अब तक कोई सुराग नही लग सका है। इससे परिजन चिंतित है।राजू बाबू ने बुधवार को पुलिस को तहरीर देकर पुत्र के लापता और अपहरण की आशंकाए जताई है। पुलिस बालक की तलाश में जुटी हुई है। छात्र की तलाश के लिए करने के लिए एक टीम गठित की गई है और मामले को गंभीरता लेकर तालाश की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया है कि बालक के बारे में अब तक कोई जानकारी नही मिली है। पुलिस तलाश में लगी हुई है। राजू बाबू ने बताया कि उनका पुत्र यश गुप्ता सरस्वती सरस्वती विद्या मंदिर कासगंज में हाई स्कूल का छात्र है।



वह 1 सितंबर की सुबह 10 बजे स्कूल के काम से कासगंज जाने की कह कर घर से गया था। देर शाम बाद भी जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी। परिचितों और रिश्तेदारों से जानकारी जुटाने के बाद काफी तलाश की लेकिन उसका कहीं कोई पता नही चला। उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है। वह लाल रंग की शर्ट, काली पेन्ट पहने हुए है। और पैरों में चप्पल है।रंग गोरा एवं लम्बाई 5 फुट है। तीन दिन बाद भी पता न लगाने से परिजन परेशान है। पुलिस से पुत्र की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है।

Post Top Ad