स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने टीबी से ग्रसित छ: बच्चों को लिया गोद lll - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने टीबी से ग्रसित छ: बच्चों को लिया गोद lll

 व्यूरो रिपोर्ट :- संजय सिंह कासगंज......

( मीडिया हाउस ).......

जनपद कासगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिढ़पुरा पर माननीय राज्यपाल की प्रेरणा से प्रेरित स्वास्थ्य विभाग के  अधिकारियों ने भी क्षय रोग से ग्रसित छ: बच्चों को गोद लिया है।

कार्यक्रम का आयोजन चिकित्सा अधिकारी विनायक सिंह के नेतृत्व में किया गया। इसके साथ ही क्षय रोग विभाग में कार्यरत सभी कर्मचारियों ने भी एक-एक बच्चे को गोद लेकर उनके स्वास्थ्य की देखरेख करने का कार्य शुरू कर दिया है।


शिविर में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षणदेश को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त करने को लेकर माननीय प्रधानमंत्री जी के सपने को पूरा करने पर जोर दिया जा रहा है।



जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सीएल यादव ने क्षय रोग से ग्रसित बच्चों को गोद लेने और उनकी देखभाल की अपील की है । उन्होंने बताया कि बच्चों को गोद लेने की पहल शुरू की जा चुकी है जनपद में कुल 68 क्षय रोग से ग्रसित बच्चों को गोद लिया गया है, जिसका उद्देश्य बच्चों की देखरेख एवं खानपान सुधारने पर जोर देना रहेगा। प्रतिमाह उनके घर जाकर परिजनों से बातचीत एवं सहयोग भी देना होगा। इसके लिए जिला क्षय विभाग से संपर्क करें।



डीटीओ ने बताया कि बच्चों को गोद लेने का उद्देश्य उनकी उचित देखभाल और उपचार करना है जिससे प्रधानमंत्री के उद्देश्य को पूरा किया जा सके। जनपद में करीब अब तक 2186 क्षय रोगी है, जो की अभी 2074 फर्स्ट स्टेज में है और 112 सेकंड स्टेज में है। उन्होंने बताया कि जिले में अभी  300 टीबी से ग्रसित क्षय रोगियों का इलाज किया जा रहा है।



 कार्यक्रम में महाराज सिंह, अरविन्द कुमार, अनुज मिश्रा, तुरसन पाल, आकाश एलटी आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

Post Top Ad