व्यूरो रिपोर्ट :- संजय सिंह कासगंज........
( मीडिया हाउस )........
जनपद कासगंज के पटियाली क्षेत्र के दरियावगंज स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा ककराला के शाखा प्रबंधक के स्थानांतरण पर विदाई सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन जिस प्रकार ऋतुएं बदलती रहती है ठीक उसी प्रकार सरकारी सेवा में एक जगह से दूसरे जगह स्थानांतरण भी निश्चित है बीते तीन वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर के शाखा प्रबंधक को हजारों खाताधारकों तथा सहयोगी कर्मियों से जो स्नेह एवं प्यार मिला उसे भुलाया नहीं जा सकता ये बातें बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा ककराला के शाखा प्रबंधक तरुन कुमार सिंह ने शनिवार को बैंक परिसर में अपने विदाई सह सम्मान समारोह में कही उन्होंने बैंक के ऋणी से आग्रह किया कि ससमय अपने कर्ज का भुगतान बैंक में करें एवं नव पदस्थापित शाखा प्रबंधक कृष्न कुमार सिंह का सहयोग करें कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भास्कर गुप्ता अभिषेक पालीवाल ने कहा कि वैसे अधिकारी का जाना आम लोगों को मायूस करता है जो अपने कार्यकाल में अपने कर्तव्य को बखूबी निभा कर जनता के दिल में अपनी जगह बना लेते हैं l
बैंक के सभी कर्मियों तथा स्थानीय समाजिक कार्यकर्ताओं ने बारी-बारी से शाखा प्रबंधक तरुन कुमार सिंह का फूल माला, चादर, साल उड़ा कर व अन्य उपहार देकर उनके बेहतर कार्यकाल की तारीफ की यथा नव पदस्थापित शाखा प्रबंधक कृष्न कुमार सिंह का स्वागत कर सबों ने दोनों अधिकारी के लिए मंगलकामना की कार्यक्रम में बैंक भास्कर गुप्ता अभिषेक पालीवाल कुलदीप मिश्रा सुमित शर्मा शरद पालीवाल अर्जुन सिंह बंटी चौहान अचर समेत पंकज कश्यप अन्य लोग मौजूद थे