व्यूरो रिपोर्ट :- संजय सिंह कासगंज........
( मीडिया हाउस )...........
जनपद कासगंज की सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव ढिलाबली के पास खेत में खाद डाल रहे बुध्दसेन नाम के होमगार्ड की अज्ञात हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी। मामले की जानकारी मिलते ही कासगंज के एसपी सहित कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और होमगार्ड के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक के परिजनों ने बताया कि बुद्धसेन गांव के पास अपने खेत में खाद डालने गया था। जब वह शाम तक घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने चिंता जताई और ग्रामीणों के साथ मिलकर उसकी तलाश शुरू कर दी। देर रात ग्रामीणों व परिजनों को होमगार्ड का शव काली नदी किनारे पड़ा हुआ मिला। एसपी रोहन प्रमोद ने बताया कि पुलिस को बीती रात सूचना प्राप्त हुई कि ढिलाबली गांव का रहने वाला होमगार्ड बुद्धसेन ड्यूटी के बाद अपने गांव में रहकर झाड़-फूंक का भी कार्य करता था। दोपहर बाद झाड़-फूंक करने वो जंगल में बने हुए अपने स्थान पर गया था। उससे कुछ ही दूरी पर उसका शव मिला है। उसके सिर में गोली लगी है। किसी अज्ञात हमलावर ने होमगार्ड की हत्या की है। मृतक के पुत्र की तहरीर पर थाना में अज्ञात हमलावर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना की विवेचना की जा रही है। घटना की जांच के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा l